नगर के किला परिसर के सुरम्य घाट पर लगे मेले में अलीराजपुर से आए आदिवासी कलाकारों की मांदल की थाप अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल थिरकते नजर आए। इस दौरान उन्होंने हाथों में बच्चों के खाने के बुढ़िया के बाल लेकर मस्त होकर थिरके। यह दृश्य सोमवार को घाट पर चल रही लुका छुपी-2 की शूटिंग के दौरान फिल्माया गया।
दोपहर बाद घाट पर मेले का दृश्य बनाया गया। जिसमें झूले, चरकी सहित मेले में लगने वाली दुकानों को सजाया गया। यहां मेले में मांग भर कर और मंगलसूत्र पहनकर सारा अली खान अभिनेता विक्की कौशल के साथ मस्ती करते हुए नजर आई।वहीं शूटिंग के दौरान विक्की कौशल जोकर की नाक पहनकर दिखे।

इसके पूर्व सुबह अहिल्येश्वर मंदिर में पूजा की थाली लिए दोनों सितारे नजर आए। यहां गाने के अंतरे ‘बुलाए तुझे यार आज मेरी गलियां” के बोल फिल्माए गए। शूटिंग सुबह सात बजे शुरु होकर शाम तक चली। इस दौरान घाट पर लोगों चहल-पहल बनी रही। लाइन प्रोडूयसर हर्ष दवे ने बताया कि 25 जनवरी से तीन दिवसीय शूटिंग मांडव में होगी।

देश में बंद मेले लेकिन घाट पर लगा मजमा
जहां कोरोना काल में देश में मेलों पर पाबंदी है। वहीं अहिल्या घाट पर शूटिंग के लिए मेला सजाया गया। सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय एवं बाहर से आए कलाकारों ने इसमें भाग लिया। दिन भर शूटिंग देखने वालों की भीड घाट पर बनी रही।मंडलेश्वर, धरगांव, खरगोन, कसरावद, महेतवाड़ा आदि क्षेत्र के कलाकारों का शामिल किया।थाना प्रभारी पंकज तिवारी स्थानीय घाट एवं किला परिसर में शूटिंग के आयोजकों को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कलेक्टर कार्यालय से एक दिन की शूटिंग की अनुमति दी गई थी।