Thursday, September 18, 2025
23.2 C
Bhopal

Luka Chuppi 2 Shooting: VIDEO महेश्‍वर में नर्मदा तट पर लगे मेले में मांदल की थाप पर थिरकी सारा अली खान, जोकर की नाक लगाकर नाचे विक्की कौशल

नगर के किला परिसर के सुरम्य घाट पर लगे मेले में अलीराजपुर से आए आदिवासी कलाकारों की मांदल की थाप अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल थिरकते नजर आए। इस दौरान उन्होंने हाथों में बच्चों के खाने के बुढ़िया के बाल लेकर मस्त होकर थिरके। यह दृश्य सोमवार को घाट पर चल रही लुका छुपी-2 की शूटिंग के दौरान फिल्माया गया।

दोपहर बाद घाट पर मेले का दृश्य बनाया गया। जिसमें झूले, चरकी सहित मेले में लगने वाली दुकानों को सजाया गया। यहां मेले में मांग भर कर और मंगलसूत्र पहनकर सारा अली खान अभिनेता विक्की कौशल के साथ मस्ती करते हुए नजर आई।वहीं शूटिंग के दौरान विक्की कौशल जोकर की नाक पहनकर दिखे।

naidunia

इसके पूर्व सुबह अहिल्येश्वर मंदिर में पूजा की थाली लिए दोनों सितारे नजर आए। यहां गाने के अंतरे ‘बुलाए तुझे यार आज मेरी गलियां” के बोल फिल्माए गए। शूटिंग सुबह सात बजे शुरु होकर शाम तक चली। इस दौरान घाट पर लोगों चहल-पहल बनी रही। लाइन प्रोडूयसर हर्ष दवे ने बताया कि 25 जनवरी से तीन दिवसीय शूटिंग मांडव में होगी।

naidunia

देश में बंद मेले लेकिन घाट पर लगा मजमा

जहां कोरोना काल में देश में मेलों पर पाबंदी है। वहीं अहिल्या घाट पर शूटिंग के लिए मेला सजाया गया। सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय एवं बाहर से आए कलाकारों ने इसमें भाग लिया। दिन भर शूटिंग देखने वालों की भीड घाट पर बनी रही।मंडलेश्वर, धरगांव, खरगोन, कसरावद, महेतवाड़ा आदि क्षेत्र के कलाकारों का शामिल किया।थाना प्रभारी पंकज तिवारी स्थानीय घाट एवं किला परिसर में शूटिंग के आयोजकों को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कलेक्टर कार्यालय से एक दिन की शूटिंग की अनुमति दी गई थी।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img