आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

MP में 22 जनवरी को मांस-मछली की दुकानें बंद

22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस दिन मध्यप्रदेश के सभी पशु वध गृह और मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी। नगरीय विकास और आवास विभाग ने शनिवार को इसके आदेश जारी कर नगरीय निकायों के सीएमओ, नगर निगम आयुक्तों से इसका पालन कराने के लिए कहा है। इसके पहले वाणिज्यिक कर विभाग शराब दुकानें रविवार रात से सोमवार रात तक बंद करने का आदेश पहले ही जारी कर चुका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नगरीय विकास और आवास विभाग के आयुक्त भरत यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार विशिष्ट अवसरों पर मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय सीमा में स्थित सभी पशु वध गृह, मांस, मछली की दुकानें बंद रखे जाने के आदेश राज्य शासन द्वारा जारी किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों की सीमा में स्थित ऐसी दुकानें बंद रखी जानी हैं। इस आदेश का पालन सभी नगर निगम आयुक्त, सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद और नगर परिषद कराएंगे।

1990 के आदेश के आधार पर फैसला

नगरीय विकास विभाग ने यह आदेश स्थानीय शासन विभाग के 1990 में जारी उस आदेश के आधार पर जारी किया है। जिसमें 16 अगस्त 1971 के सर्कुलर को निरस्त कर सभी पशुवध और मांस बिक्री की दुकानें बंद करने को लेकर नया आदेश जारी किया गया था।

इसमें कहा था कि गणतंत्र दिवस, गांधी निर्वाण दिवस, महावीर जयंंती, बुद्ध जयंती, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, रामनवमी, डोल ग्यारस, पर्यूषण पर्व का पहला दिन, पर्यूषण पर्व का अंतिम दिन, अनंत चतुर्दशी, जन्माष्टमी, संत तरण तारण जयंती पर्यूषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा, भगवान महावीर के 2500 वें निर्वाण दिवस, चैतीचांद एवं गणेश चतुर्थी के दिन पशु वध गृह, मांस मछली की दुकानें बंद रहेंगी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770