भोपाल में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर लोकल हॉलिडे हो सकता है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने प्रस्ताव सरकार को भेजा है। यदि प्रस्ताव मंजूर होता है तो 30 हजार से अधिक सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।
कलेक्टर सिंह ने मकर संक्रांति के अलावा 25 सितंबर को अनंत चर्तुदशी, 19 अक्टूबर को महानवमीं और भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस (केवल भोपाल शहर के लिए) पर 3 दिसंबर को भी स्थानीय अवकाश का प्रस्ताव शासन को भेजा है।
भोपाल में साल भर में 4 अवकाश भोपाल में सालभर में कुल 4 लोकल हॉलिडे रहते हैं। साल 2025 में मकर संक्रांति पर 14 जनवरी, रंगपंचमी पर 19 मार्च, गणेश चतुर्थी पर 27 अगस्त और भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस पर (केवल भोपाल शहर के लिए) 3 दिसंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किए गए थे।
इस बार रंगपंचमी-गणेश चतुर्थी की जगह अनंत चर्तुदशी और महानवमीं पर अवकाश घोषित करने का प्रस्ताव है। हालांकि, पिछले साल महानवमीं 1 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में सरकार ने स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया था। इसके चलते एक अवकाश बच गया था।
लगातार छुटि्टयां मिलेंगी मकर संक्रांति बुधवार को है, लेकिन अनंत चर्तुदशी शुक्रवार को आएगी। वहीं, महानवमीं सोमवार को है। ऐसे में स्थानीय अवकाश होने से कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्टी मिल जाएगी।




