आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

चार करोड़ की आसामी हैं भाजपा कैंडिडेंट मालती राय, गुपचुप भरा पर्चा

भोपाल में BJP मेयर कैंडिडेट मालती राय करोड़पति हैं। उनके पास 3 करोड़ रु. की एग्रीकल्चर लैंड है, जबकि भोपाल में डेढ़ हजार स्क्वेयर फीट में मकान भी है, जिसकी कीमत 60 लाख रु. है, लेकिन घूमने के लिए उनके पास 10 साल पुराना स्कूटी है। पति के पास जरूर 2018 मॉडल की अल्टो कार है। हालांकि, पति-पत्नी ने FDI, म्यूचल फंड और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में खूब इंवेस्ट कर रखा है। मालती सोना पहनने की भी शौकिन हैं। उनके पास 390 ग्राम सोना है, जिसकी आज की मार्केट वैल्यू 20 लाख रु. से ज्यादा है। मालती पर कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है।BJP कैंडिडेट राय ने मुहूर्त देखते हुए बिना शोर-शराबे के 16 जून को नॉमिनेशन फार्म जमा कर दिया। हालांकि, वे 17 जून को CM शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ फिर से नॉमिनेशन जमा करेगी। चुनाव में उनका मुकाबला कांग्रेस कैंडिडेट विभा पटेल से है। मालती ने नॉमिनेशन फार्म के साथ अपनी चल-अंचल संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है। उन्होंने कुल 3.96 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई है। वहीं, पति एमएल राय के नाम 1 करोड़ 32 लाख रुपए की संपत्ति बताई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770