भोपाल की जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी रात में आउटर से पहले रुकने वाली चिह्नित ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने चोर के कब्जे से करीब साढ़े पांच लाख रुपए का सामान बरामद किया है। जिसमें आठ मोबाइल, 6 लैपटॉप, 4 ट्रॉली बैग और घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ जेवरात और कपड़े शामिल हैं।
जीआरपी थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि, पुलिस की गिरफ्त में आया आसिफ खां छोला मंदिर इलाके का रहने वाला है और हम्माली का काम करता है। पिछले कुछ समय से उसे काम मिलना बंद हो गया था। तब उसने आउटर से पहले रुकने वाली ट्रेनों में चढ़कर चोरी करना शुरू किया। पकड़ा नहीं गया, तब उसने अपने दो दोस्तों को भी चोरी के काम में शामिल कर लिया। जो अभी फरार हैं।
बाइकों से उठाया करते थे चोरी का माल
यह लोग रात्रि के समय आउटर से पहले रुकने वाली कुछ चिह्नित ट्रेनों में चोरी की वारदात करते थे। आसिफ के दोनों साथी बाइक से आउटर किनारे मौजूद रहते थे। आसिफ ट्रेन की एसी बोगी में चढ़ता था और वहां से ट्रॉली बैग सहित अन्य सामान नीचे फेंक देता था। उसके बाद बाइक सवार साथी सामान को उठाकर पहले से तय ठिकाने पर पहुंच जाते थे। यहां सामान का बंटवारा कर लेते थे।