सीहोर में होम लोन सब्सिडी का लालच देकर बिलकिसगंज निवासी ओमप्रकाश से करीब 18 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से 17.90 लाख रुपये नकद, कई मोबाइल फोन, सिम, एटीएम कार्ड और लैपटॉप बरामद किया गया है।
फरवरी 2025 में ओमप्रकाश को दिल्ली से एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर ₹2.67 लाख की होम लोन सब्सिडी देने की बात कही। इसके लिए एक्सिस बैंक में खाता खोलने और कुछ दस्तावेज भेजने को कहा गया।
ओमप्रकाश ने आरोपी को आधार, पैन और पासबुक की कॉपी व्हाट्सएप पर भेज दी। इसके बाद 31 मार्च, 24 अप्रैल और 2 मई को उन्होंने एचडीएफसी बैंक से लोन लेकर लगातार ट्रांसफर किए पैसे, जिसकी कुल रकम ₹17.97 लाख रही।
दिल्ली से पकड़ा गया आरोपी, नकद और उपकरण जब्त
मामला थाने पहुंचा, उपनिरीक्षक सलीम खान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने दिल्ली-गाजियाबाद क्षेत्र में दबिश दी और भजनपुरा के यमुना विहार से अफजल नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी से ₹17.90 लाख कैश, 9 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 1 लैपटॉप, 2 एक्सिस बैंक एटीएम कार्ड जब्त किए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी साइबर ठगी के कई मामलों में संलिप्त हो सकता है। मोबाइल और लैपटॉप की डिजिटल फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। आरोपी से पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।