Friday, August 1, 2025
26.7 C
Bhopal

शादीशुदा लिव इन पार्टनर ने किया मर्डर

धार के जंगल में मिली लड़की की गला कटी लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस का दावा है कि 17 साल की इस लड़की को उसके लिव इन शादीशुदा पार्टनर ने अपने रिलेटिव के साथ मिलकर मारा था। वह रात 12 बजे लड़की को होटल ले गया। जंगल में घुमाया। चाकू से गोदा, फिर गला रेतकर घनी झाड़ियों में फेंक दिया। लड़की की जींस उतारकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की।

सीसीटीवी फुटेज, हत्या वाले दिन 21 बार आरोपियों के बीच फोन पर हुई बात और लड़की के हाथ में गुदे नाम से पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझा पाई।

पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल साहिल पिता संजय पिपलाज (20) और सोनू पिता हरीश मंडलोई (26) को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की का लिव इन पार्टनर और मुख्य आरोपी प्रीतम पटेल फरार है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम सागर से लेकर रीवा तक दबिश दे चुकी है।

जंगल में झाड़ियों के बीच मिली लाश

धार के सरदारपुर और अमझेरा क्षेत्र के बीच कडदा केशवी गांव के जंगल में 12 अगस्‍त की दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात लड़की की लाश जंगल में मिली थी। उम्र 20 से 25 साल लग रही थी। आशंका जताई जा रही थी कि उसकी हत्या कर लाश को यहां फेंका गया है।‎

प्रत्यक्षदर्शी भगत देवका ने अमझेरा पुलिस को बताया- मेरे खेत के पास बच्चे मवेशी चरा रहे थे। जंगल में झाड़ियों के बीच उन्हें लड़की की लाश दिखी। खेत में काम करने वालों की सूचना पर मैं मौके पर पहुंचा।

लड़की के बाएं हाथ पर SK और दिल बना हुआ था।

लड़की के बाएं हाथ पर SK और दिल बना हुआ था।

हाथ में बने टैटू से हो सकी पहचान

एसडीओपी आशुतोष पटेल ने कहा- सूचना मिलते ही मैं थाना प्रभारी रविंद्र बारिया के साथ मौके पर पहुंचा। शरीर पर चोट के काफी निशान थे। बेरहमी से हत्या की गई थी। पेट पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। गला भी रेता गया था। लाश के पास ही नीले रंग की एक जींस पड़ी थी।

एसपी मनोज कुमार सिंह ने भी घटना स्थल का‎ निरीक्षण किया। मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गईं। सबसे पहले लड़की की पहचान के प्रयास शुरू हुए। सभी थानों पर इसकी सूचना भेजने के साथ ही वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए। लड़की के बाएं हाथ पर SK और दिल बना हुआ था। दाहिने हाथ पर प्रीतम और तीन स्टार गुदे थे।

करीब 48 घंटे की मेहनत के बाद पता चला कि लड़की रीवा की रहने वाली है। उसके परिवार से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वे करीब 10 साल पहले रीवा से काम की तलाश में पीथमपुर आकर बस गए थे। 17 वर्षीय बेटी करीब 1 साल पहले घर छोड़कर राऊ में रहने लगी थी।

लाश के दाहिने हाथ पर प्रीतम और तीन स्टार के टैटू बने थे।

लाश के दाहिने हाथ पर प्रीतम और तीन स्टार के टैटू बने थे।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग

एसडीओपी पटेल ने बताया- परिवार से अलग रहने वाले एंगल का पता चलने पर किशोरी से जुड़ी दूसरी जानकारियां जुटाई गईं। पता चला कि करीब एक साल से किशोरी प्रीतम पटेल के संपर्क में है। वह राऊ में उसके साथ पिछले 6 महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

केस में प्रीतम की एंट्री होने पर टीम ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिरों को भी एक्टिव किया। घटनास्थल के आसपास एक्टिव मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटाई। दो नंबर संदिग्ध लगे। एक नंबर साहिल और दूसरा प्रीतम का निकला।

वारदात वाले दिन दोनों आरोपियों के बीच 21 बार बातचीत हुई थी। 11 अगस्त को इनके मोबाइल की लोकेशन तिरला में एक होटल की मिली। पुलिस यहां पहुंची और सीसीटीवी चेक किए तो प्रीतम के साथ लड़की नजर आई।

होटल में पूछताछ करने पर पता चला कि वे लोग कुछ समय यहां रुके थे। दोनों आखिरी बार उसी जगह देखे गए थे। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस राऊ में ही रहने वाले साहिल पिता संजय और सोनू पिता हरीश तक पहुंची।

Hot this week

भोपाल में बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिल रहा

भोपाल में आज यानी, 1 अगस्त से बिना हेलमेट...

महिला का नहाते हुए वीडियो बनाकर रेप किया

देवास के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत रहने वाले रोहित...

नाजिया बनी निकिता:हिंदू युवक से शादी कर रुपए-जेवर ले भागी

गांधीनगर में एक युवक के साथ शादी के नाम...

रेप के आरोपी को 20 साल जेल

रायसेन के बेगमगंज में एक नाबालिग के साथ रेप...

सीएम मोहन यादव 2 अगस्त को सीहोर जायेंगे

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 अगस्त को...

Topics

भोपाल में बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिल रहा

भोपाल में आज यानी, 1 अगस्त से बिना हेलमेट...

महिला का नहाते हुए वीडियो बनाकर रेप किया

देवास के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत रहने वाले रोहित...

रेप के आरोपी को 20 साल जेल

रायसेन के बेगमगंज में एक नाबालिग के साथ रेप...

सीएम मोहन यादव 2 अगस्त को सीहोर जायेंगे

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 अगस्त को...

न्यायमूर्ति सप्रे बोले- हेलमेट, सीट बेल्ट को आदत बनाएं

भोपाल में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा...

सो रहे बच्चे को कोबरा ने काटा

मध्यप्रदेश में मानसून के दौरान जमीन पर सोना जानलेवा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img