Thursday, September 18, 2025
23.2 C
Bhopal

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने देर रात की फायरिंग

जबलपुर के चौकीताल स्थित रॉयल सिटी कॉलोनी में देर रात तीन राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दी। अचानक गोलियों की आवाज से लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति हाथ में बंदूक लिए कॉलोनी में घूम रहा था। स्थानीय रहवासियों ने तुरंत डायल 100 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

इस दौरान भेड़ाघाट थाना प्रभारी भी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचीं और हवाई फायरिंग करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसकी बंदूक जप्त कर ली। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला व्यक्ति मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशलिटी में पदस्थ डॉक्टर आदित्य तिवारी है।

डॉक्टर ने शराब के नशे में की फायरिंग

रात करीब 2 बजे जब रॉयल सिटी कॉलोनी के लोग अपने घरों में सो रहे थे, तभी अचानक तीन बार फायरिंग की आवाज आई। घरों से बाहर निकलने पर लोगों ने देखा कि डॉ. आदित्य तिवारी दबंगई दिखाने के लिए अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग कर रहे थे।

घटना से स्थानीय लोग इतने डर गए कि तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस दौरान डॉक्टर बंदूक लेकर कॉलोनी में घूमते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डॉ. आदित्य तिवारी नशे में धुत थे।

कॉलोनी के लोग डरकर घरों में छिपे

फायरिंग की आवाज सुनते ही कई लोगों ने डरकर अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए, जबकि कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही भेड़ाघाट थाना पुलिस और डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल से तीन खाली कारतूस मिले, जिससे पुष्टि हुई कि तीन राउंड फायर किए गए थे। इसके बाद पुलिस ने डॉ. आदित्य तिवारी को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।

बंदूक का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू

इस घटना के बाद पुलिस ने डॉ. आदित्य तिवारी के बंदूक लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस संबंध में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है। कॉलोनी के लोग डरे हुए हैं और मांग कर रहे हैं कि ऐसे असामाजिक व्यवहार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और डॉ. आदित्य तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने कहा कि बंदूक जप्त कर ली गई है और जांच जारी है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और आरोपित के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस यह जांच कर रही है कि फायरिंग किस उद्देश्य से की गई। क्या यह किसी को डराने या धमकाने के मकसद से किया गया? कॉलोनी के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि डॉक्टर का किसी से विवाद था या नहीं।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img