आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में MIC मेंबर-बीजेपी बूथ अध्यक्ष में नोंकझोंक

भोपाल नगर निगम के एमआईसी मेंबर आरके सिंह बघेल और वार्ड-33 के बूथ अध्यक्ष अनिल कुमार बरड़े के बीच नोंकझोंक का एक वीडियो सामने आया है। इस मामले में बूथ अध्यक्ष बरड़े ने विधायक भगवानदास सबनानी से शिकायत की है। वहीं, कार्रवाई न होने पर वार्ड के सभी बूथ अध्यक्षों द्वारा इस्तीफे दिए जाने की बात कही है। इधर, एमआईसी मेंबर ने मारपीट और गाली-गलौच की बात को झूठी बताया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मामला वार्ड-33 के ओमनगर का है। जिसका वीडियो सोमवार को सामने आया। इसमें एमआईसी मेंबर बघेल और कुछ लोगों के बीच नोंकझोंक हो रही हैं। इस मामले में बूथ अध्यक्ष बरड़े ने विधायक को लिखित में शिकायत की।

‘पार्षदजी बदतमीजी कर रहे थे, हाथ उठाया’
इस मामले में बूथ अध्यक्ष बरड़े ने बताया, रविवार को रहवासियों के साथ शिवरात्रि पर्व की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान पार्षद आए। जब उनसे नाली, बिजली संबंधित शिकायत की तो वे भड़क गए। पार्षदजी बदतमीजी कर रहे थे। उन्होंने मुझ पर हाथ उठाया और गालियां भी दीं। मेरे सम्मान को ठेस पहुंची है। इसलिए विधायक सबनानी से लिखित में शिकायत की है। पार्टी मामले में पार्षद पर एक्शन लें, वरना वार्ड-33 के सभी बूथ अध्यक्ष इस्तीफा दे देंगे।

‘सब झूठ है, मैंने ऐसा नहीं किया’- बघेल
एमआईसी मेंबर और पार्षद बघेल ने कहा कि मैं ओमनगर में नाली का काम देखने गया था। तभी मंदिर के पास कुछ लोग खड़े थे। मैं वहां चला गया। इस दौरान सीवेज आदि को लेकर शिकायत करने लगे। मैंने किसी से कोई गाली-गलौच या मारपीट नहीं की। सब आरोप झूठे हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770