सांची के बाद अब सौरभ-श्रीधी दूध भी महंगा:प्रति लीटर 2-2 रुपए बढ़े
सांची के बाद अब सौरभ और श्रीधी दूध के रेट भी बढ़ गए हैं। प्रति लीटर पर 2-2 रुपए बढ़े हैं। सौरभ के रेट सोमवार से बढ़े, तो श्रीधी मंगलवार को नए रेट पर मिलेगा। सभी वैरायटियों के रेट में बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। सांची ने 25 दिसंबर को कीमतें बढ़ाई थी।
भोपाल में पैकेट वाले दूध में सबसे ज्यादा बिक्री सांची की होती है। रोजाना एवरेज 3 लाख लीटर दूध बिकता है। अमूल की खपत 80 हजार लीटर है। इसके बाद सौरभ, श्रीधी, मदर डेयरी के दूध भी पैकेट में बिकते हैं। सौरभ और श्रीधी की बात करें, तो इनकी करीब 1 लाख लीटर दूध की खपत शहर और भोपाल के ग्रामीण इलाकों में है। मदर डेयरी ब्रांड के दूध की ज्यादातर खपत शहर में ही होती है।
खुले दूध की ज्यादा बिक्री
भोपाल में पैक्ड दूध की तुलना में खुले दूध की बिक्री ज्यादा होती है। खुले दूध की खपत 6 से 8 लाख लीटर तक प्रतिदिन है।