इंदौर में जहरीले पानी से हुई मौतों के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार और भाजपा नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना काम नहीं किया, जो जिम्मेदारी सरकार की थी, वह मीडिया ने निभाई। इसके लिए उन्होंने पत्रकार साथियों का आभार जताया।
पटवारी ने कहा कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इलाज मुफ्त कराने की बात कही थी, लेकिन जब इस पर एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो जो जवाब दिया गया, वह इंदौर को शर्मसार करने वाला था। उन्होंने कहा कि जिस पत्रकार ने सवाल पूछा, उसे गालियां मिलीं। कांग्रेस उस पत्रकार का सम्मान करती है।
इस्तीफे की मांग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि इस पूरे मामले की नैतिक जिम्मेदारी तय होनी चाहिए और कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा लिया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही से मासूम बच्चों समेत कई लोगों की जान गई है।
“भाजपा सरकार हत्यारी”
पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं। पहले 25 बच्चों की मौत हुई, अब 13 और लोगों की जान चली गई, लेकिन अब तक किसी को सजा नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हत्यारी है।
उन्होंने कहा, जिस शहर ने स्वच्छता का तमगा जनता के दम पर दिलाया, उसी जनता को पानी में जहर दे दिया गया।
कांग्रेस बनाएगी जांच रिपोर्ट
कांग्रेस ने इस मामले में दो पूर्व मंत्रियों के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है। पटवारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। कांग्रेस की मांग है कि जिम्मेदार अधिकारियों और लोगों पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए। पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए। घायलों को बेहतर और निशुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री पर भी सवाल
पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और प्रभारी मंत्री तीनों इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की गरिमा घट रही है और सरकार को तत्काल सख्त कदम उठाने चाहिए।
उदित राज बोले- बीजेपी चोरी और सीनाजोरी करती है
कांग्रेस के पूर्व सांसद उदित राज ने कहा, घटनाएं होती हैं लेकिन फर्क ये है कि दूसरों की सरकार में ये स्वीकृति हो जाती है कि हां हमसे गलती हो गई है। ये (बीजेपी) तो चोरी और सीनाजोरी ही करते हैं। ये तो विपक्ष को ही जिम्मेदार ठहराते हैं। जैसे कि नेहरू जी इंदिरा जी जिम्मेदार हैं। ये कुतर्क करते हैं।
पूरे देश में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। कहीं ईसाइयों पर हमला हो रहा, कहीं नॉर्थ ईस्ट वालों पर हमला हो रहा है। स्किल डेवलपमेंट में करीब 10 हजार करोड़ का घपला हुआ। देश में लूट मची हुई है।
विजयवर्गीय ने पत्रकार से कहा था फोकट सवाल मत पूछो
बुधवार शाम डॉ. मोहन यादव इंदौर पहुंचे। अलग-अलग अस्पताल जाकर बीमार लोगों से मुलाकात की। इसके बाद अधिकारियों की बैठक ली।सीएम ने बैठक में कहा- ऐसी कष्टदायक स्थिति फिर कभी निर्मित न हो, आप सब इसके व्यापक प्रबंध करने में जुटें। मामले में जिम्मेदार बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा- रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में हिस्सा लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बाहर आए तो मीडिया ने सवाल किए। एक रिपोर्टर ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन को इलाज में खर्च पैसों का रिफंड अभी तक नहीं मिला है। इस पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा- अरे छोड़ो यार, तुम फोकट सवाल मत पूछो।
इस पर रिपोर्टर ने कहा- यह फोकट सवाल नहीं है। हम वहां होकर आए हैं। इसके जवाब में मंत्री विजयवर्गीय ने झल्लाते हुए अपशब्द कह दिए। हालांकि, कुछ ही देर बाद उन्होंंने X पर ट्वीट कर अपने शब्दों पर खेद जताया।



