नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं। बहुत कुछ दिया है। देश और प्रदेश में मेरी पहचान है तो वह आप लोगों के प्रेम और आशीर्वाद के कारण है। इसलिए इंदौर के लिए मैं किसी से भी झगड़ लेता हूं, चाहे मुख्यमंत्री हो या कोई बड़ा मंत्री। मुझे झगड़ने में कोई तकलीफ नहीं होती है।
विजयवर्गीय ने शनिवार को इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र में 8 करोड़ की लागत से बनने वाली एक सड़क का भूमिपूजन किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी कहते हैं कि इंदौर एक नया दौर है। यहां बड़े मधुर लोग रहते हैं।
हमारा इंदौर हर क्षेत्र में नंबर वन होना चाहिए मंत्री विजयवर्गीय ने आगे कहा कि मुझे घर की सिकनेस नहीं होती, लेकिन इंदौर की होती है। 5-6 दिन होते हैं तो लगता है कि इंदौर जाऊं। यहां की हवा, लोगों के प्रेम का अलग आनंद है। यहां लोग काम को भूलते नहीं हैं, मेरे महापौर दौर के काम आज भी यहां लोग याद रखते हैं, यहां के लोग वफादार हैं।
विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर को हर क्षेत्र में नंबर वन होना चाहिए। हर क्षेत्र में इंदौर हमारा नंबर वन होना चाहिए। अभी सफाई में नंबर वन है। विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार में इंदौर निरंतर प्रगति के नवीन शिखरों की ओर अग्रसर है।

कार्यक्रम में इन नेताओं ने ये कहा
- मंत्री तुलसीराम सिलावट – टेंपो से लेकर मेट्रो तक का सफर इंदौर से ही शुरू हुआ है।
- विधायक मधु वर्मा – इस रोड का काफी लंबे समय से इंतजार था। यह 104 फीट की बनेगी। पीडब्ल्यूडी के साथ ही निगम के सहयोग के साथ यह काम हो रहा है।
- महापौर पुष्यमित्र भार्गव – पूरी रोड बनाना हमारी जिम्मेदारी है, इस रोड को 104 फीट बनाने की घोषणा करते हैं।