पिपलानी क्षेत्र में एक 28 वर्षीय युवक ने मिलने के बहाने बुलाकर नाबालिग से दुष्कर्म किया। साथ ही उसे धमकाकर बार-बार संबंध बनाता रहा। डरकर पीड़िता ने यह बात अपने स्वजनों से छुपाए रखी। पिछले दिनों उसकी तबीयत बिगड़ी और परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसके गर्भवती होने का खुलासा हुआ। नाबालिग ने तब पूरी घटना अपने स्वजनों को बताई, शिकायत पर पिपलानी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।
शिकायत होने के तत्काल बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी की बाइक के जरिए लोकेशन तलाशी और सागर से गिरफ्तार किया। एसआई संतोष रघुवंशी के अनुसार 15 वर्षीय पीड़िता की मां करीब छह महीने पहले रायसेन रोड स्थित एक निर्माणाधीन भवन में काम करती थी। उसी भवन के सामने खानूगांव निवासी 28 वर्षीय सुरेंद्र रजक भी काम करता था। इस दौरान सुरेंद्र पीड़िता के संपर्क में आया। सुरेंद्र ने इंटरनेट मी़डिया के माध्यम से पीड़िता से संपर्क किया और फिर बीते मार्च को मिलने के लिए उसे बुलाया।
युवक ने पीड़िता से बनाए संबंध
उसने जंबूरी मैदान के पास नाबालिग से संबंध बनाए। इसके बाद भी आरोपी ने पीड़िता को मिलने के लिए कई बार दबाव डाला और दोनों मिले। वहीं चार दिन पहले जब पीड़िता का स्वास्थ्य बिगड़ा तो स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी दी। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के जरिए आरोपी सुरेंद्र की बाइक तक पहुंची, जिसके बाद उसकी लोकेशन सागर के पास जरूआखेड़ा चौकी क्षेत्र स्थित पैतृक गांव में मिली। पुलिस ने दबिश देकर शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है।