मिसरोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता
मिसरोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
नकबजनी की घटना का किया खुलासा ।
लगभग 480000/- रूपये के सोने के जेवरात किये बरामद ।
नकबजनी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।
दिन के समय सूने घर मे ताला तोड़ कर सोने चाँदी के जेवर चोरी की घटना को दिया था अंजाम ।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चोरी एवं नकबजनी पर अंकुश लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री संजय अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री महावीर सिंह मुजालदे
के मार्गदर्शन मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री रजनीश कश्यप के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मिसरोद के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर नकबजनी की घटना का किया खुलासा ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – 1. थाना मिसरोद मे दिनाँक 28/10/2024 को सूचना प्राप्त हुई की म.न. डी- 205 बीडीए कालोनी डी सेक्टर फेस 02 सलैया मिसरोद भोपाल मे दिन के समय घर का ताला तोड़कर की किसी अज्ञात चोर द्वारा घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसकी सूचना पर अपराध क्रमांक 414/24 धारा 331(3),305(ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
अनुसंधान – दिनाँक 28.10.24 को नकबजनी का अपराध पंजीबध्द उपरांत वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल मार्गदर्शन मे तुरंत टीम गठित कर थाना मिसरोद क्षेत्र एवं अन्य थाना क्षेत्र के 40-50 कैमरो को चेक करने तथा तकनीकी संसाधनो का सूक्ष्मता से अवलोकन कर एवं मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सलैया मे जो घर मे घुसकर दिन में चोरी की थी उन मे से एक व्यक्ति एक्टिवा क्रमांक MP04-UA -8876 से सलैया तरफ घूम रहा है। मुखबिर के बताये हुलिये एवं एक्टिवा की तलाश एवं मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम द्वारा खजांची चौराहा के पास सलैया आम रास्ते मिसरोद पर बाद आने -जाने वालो से पूछताछ एवं रोक टोक की गई तभी एक व्यक्ति लाल कलर की एक्टिवा लेकर आते दिखाई दिया जो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे राहगीर गवाहान एवं फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिससे नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सनी उर्फ राघव उर्फ राघवेंद्र सिंह पिता महेंद्र उर्फ मृदुल सिंह राजपूत उम्र 28 साल नि. मनं. 366 न्यू अम्बेडकर नगर दामखेड़ा कोलार रोड़ हूजूर भोपाल का होना बताया जिसे हिकमातमली से पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसने घटना अपने छोटे भाई लक्की और दोस्त विजय डिन्डोरिया निवासी गौरा गांव भोपाल के साथ मिलकर करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से सोने के आभूषण एवं अपराध मे प्रयुक्त एक्टिवा क्रमांक MP04-UA -8876 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
बरामद मशरूका का विवरण-
- एक जोड़े कंगन सोने के
- एक सोने का हार
- एक जोड़े बूंदे (कान के) सोने के
- एक चेन सोने की
- दो अंगूठी सोने की
- एक जोड़ी टाप्स सोने के गिरफ्तार आरोपी – 1 सनी उर्फ राघव उर्फ राघवेंद्र सिंह पिता महेंद्र उर्फ मृदुल सिंह राजपूत
उम्र 28 साल नि. मनं. 366 न्यू अम्बेडकर नगर दामखेड़ा कोलार रोड़ हूजूर भोपाल
फरार आरोपी –1. लक्की राजपूत पिता महेंद्र उर्फ मृदुल सिंह राजपूत उम्र 26 साल नि. मनं. 366
न्यू अम्बेडकर नगर दामखेड़ा कोलार रोड़ हूजूर भोपाल
2. विजय डिंडोरिया पिता मुकेश डिंडोरिया उम्र व्यस्क निवासी गोरागाँव रातीबड़
जिला भोपाल ( थाना रातीबढ़ मे 03 अपराध पंजीबद्ध है
आपराधिक रिकार्ड – 1 सनी उर्फ राघव उर्फ राघवेंद्र सिंह पिता महेंद्र उर्फ मृदुल सिंह राजपूत
उम्र 28 साल नि. मनं. 366 न्यू अम्बेडकर नगर दामखेड़ा कोलार रोड़ हूजूर
भोपाल ( थाना कोलार मे 01 अपराध पंजीबद्ध है)
2. लक्की राजपूत पिता महेंद्र उर्फ मृदुल सिंह राजपूत उम्र 26 साल नि. मं.नं.
366 न्यू अम्बेडकर नगर दामखेड़ा कोलार रोड़ हूजूर भोपाल थाना कोलार रोड जिला भोपाल । (थाना कोलार की गुण्डा लिस्ट में शामिल है जिसके विरूद्ध 27 अपराध पंजीबद्ध है)
2. विजय डिंडोरिया पिता मुकेश डिंडोरिया उम्र व्यस्क निवासी गोरागाँव रातीबड़
जिला भोपाल ( थाना रातीबढ़ मे 03 अपराध पंजीबद्ध है)
वारदात का तरीका – दिन के समय सूने मकानों की रैकी कर मौका पाकर सूने घर का ताला तोडकर घर के अंदर घुसकर देते थे बारदात को अंजाम ।
अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका – थाना प्रभारी मिसरोद निरीक्षक मनीषराज सिंह भदौरिया, उनि केशांत शर्मा, सउनि आमोद शर्मा, प्रआर. 2890 बद्री लाल दांगी, आर. 3499 आशीष गौर, आर. 128 योगेंद्र कुशवाह, आर.3622 प्रवीण यादव, आर.3607 निरंजन सिंह