E paper

मन की बात’ में मोदी ने की एमपी की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 114वें एपिसोड में मप्र के छतरपुर और डिंडौरी जिले में जल संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों की तारीफ की। पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में कहा कि ‘मन की बात’ को 3 अक्टूबर को 10 साल पूरे हो रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस दौरान प्रधानमंत्री ने डिंडौरी के रायपुरा गांव में बड़े तालाब के निर्माण से ग्राउंड लेवल वाटर के बढ़ने और छतरपुर के खौंप गांव में बड़े तालाब को महिलाओं के प्रयासों से पुनर्जीवित करने का जिक्र किया।

PM बोले- बारिश का मौसम बताता है जल संरक्षण कितना जरूरी मोदी ने कहा- पिछले कुछ सप्ताह से देश के अलग-अलग हिस्सों में जबरदस्त बारिश हो रही है। बारिश का मौसम हमें याद दिलाता है कि जल संरक्षण कितना जरूरी है। बारिश के दिनों में बचाया गया पानी जल संकट के दिनों में मदद करता है। पानी के संरक्षण को लेकर कई लोग नई पहल कर रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रविवार को अरेरा मंडल, वार्ड क्रमांक 45 के बूथ क्रमांक 160 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुना।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रविवार को अरेरा मंडल, वार्ड क्रमांक 45 के बूथ क्रमांक 160 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुना।

डिंडौरी में महिलाओं ने तालाब बनाकर बदली जिंदगी पीएम ने कहा- कहीं नारी शक्ति जल शक्ति को बढ़ाती है, तो कहीं जलशक्ति नारी शक्ति को मजबूत करती है। मप्र के दो बडे़ प्रेरणादायी प्रयासों की मुझे जानकारी मिली। डिंडौरी के रायपुरा गांव में बडे़ तालाब के निर्माण से भू-जल स्तर काफी बढ़ गया। इसका फायदा गांव की महिलाओं को मिला।

यहां शारदा आजीविका स्वसहायता समूह की महिलाओं को नया व्यवसाय मिल गया। इन महिलाओं ने गांव में फिश पार्लर शुरू किया है। जहां होने वाली मछलियों की बिक्री से आय बढ़ रही है।

महिलाओं ने पुराने तालाब से बदली गांव की सूरत मोदी ने कहा- छतरपुर में भी महिलाओं का प्रयास सराहनीय है। यहां खौंप गांव का बड़ा तालाब जब सूखने लगा, तो महिलाओं ने इसे पुर्नजीवित करने का बीड़ा उठाया। ‘हरी बगिया’ स्वसहायता समूह की महिलाओं ने तालाब से बड़ी मात्रा में गाद निकाली। इसका इस्तेमाल बंजर जमीन पर फूड फॉरेस्ट तैयार करने के लिए किया।

इन महिलाओं की मेहनत से न सिर्फ तालाब में खूब पानी भर गया, बल्कि फसलों की उपज भी बढ़ी है। देश के कोने-कोने में जल संरक्षण के लिए हो रहे ऐसे प्रयास जल संकट से निपटने में मददगार साबित होने वाले हैं।

बोरी बंधान बनाकर पानी रोकने में जुटी महिलाएं
बोरी बंधान बनाकर पानी रोकने में जुटी महिलाएं

3 अक्टूबर ‘मन की बात’ के 10 साल पूरे होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के 10 साल पूरे हो चुके हैं। 3 अक्टूबर 2014 को जब कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी, तब विजयादशमी का दिन था। यह बेहद सुखद संयोग है कि इस बार 3 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770