आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

कैसे चलाएं विभाग, बजट को कैसे समझें? दो दिन की ‘पाठशाला’ में सीखेंगे मोहन यादव कैबिनेट के ये 17 मंत्री

मध्य प्रदेश सरकार के नए मंत्रिमंडल को ‘विभाग कैसे चलाएं, बजट को कैसे समझे’ के गुर सिखाने के लिए दो दिवसीय पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है. प्रशासन अकादमी में होने वाली इस दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान अनुभवी मंत्री नवागत मंत्रियों को बारीकियां सिखाएंगे…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तीन और चार फरवरी को होने वाली दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल व विजय शाह नए मंत्रियों को समझाएंगे कि वे अपने विभाग कैसे चलाएं, कैसे काम करें व बजट को कैसे समझे. प्रशासन अकादमी में होने वाली इस दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल रहेंगे.

ट्रेनिंग में उपस्थित रहना जरूरी
प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस दो दिवसीय ट्रेनिंग में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे. बता दें पहले यह ट्रेनिंग 27 व 28 जनवरी को होने वाली थी, लेकिन गुरुवार को फाइनल इस ट्रेनिंग की तारीख 3 व 4 फरवरी निर्धारित की गई है.

मोहन सरकार के नए मंत्री
मोहन सरकार के मंत्रिमंडल में 17 ऐसे सदस्य हैं, जो पहली बार मंत्री बने हैं. इनमें सतना जिले की रैगांव सीट से प्रतिमा बागरी को राज्यमंत्री बनाया गया है, जबकि राधा रविन्द्र सिंह सिंगरौली जिले की चितरंगी सीट से पहली बार विधायक चुनकर आई हैं और वे भी मंत्री है. इसी तरह मंडला से विधायक संपतिया उइके कैबिनेट में शामिल हैं. उदयपुरा सीट से नरेन्द्र पटेल राज्य मंत्री हैं,छतरपुर जिले की चंदला सीट से दिलीप अहिरवार, नरसिंहपुर सीट से जीतकर आए प्रहलाद पटेल भी भी मंत्रिमंडल में शामिल हैं. हालांकि प्रहलाद पटेल को केन्द्रीय मंत्री का लंबा अनुभव है. जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट से राकेश सिंह, कृष्णा गौर, उदय प्रताप सिंह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, राकेश शुक्ला, धर्मेन्द्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल, नारायण पंवार, नरेंद्र शिवाजी पटेल शामिल हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770