भोपाल के सीएम राइज स्कूल में छेड़छाड़, टीचर हिरासत में
भोपाल के बरखेड़ी स्थित सीएम राइज रशीदिया स्कूल में स्टूडेंट्स के परिजन ने गुरुवार सुबह हंगामा कर दिया। पेरेंट्स ने एक टीचर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक आशुतोष पांडेय को हिरासत में ले लिया है।
टीचर के स्कूल से निकालते समय भीड़ ने हमला करने की कोशिश भी की। बच्चों के परिजन ने चप्पल से उसे पीटने का प्रयास किया। इस मामले में परिजन शिकायत दर्ज कराने जहांगीराबाद थाना पहुंचे हैं। मामले में अब तक तीन पीड़ित बच्चों के परिजन सामने आए हैं। इन्होंने टीचर पर बच्चों के शोषण का आरोप लगाया है। उनका दावा कि कई अन्य बच्चों के साथ भी आरोपी टीचर गंदी हरकत कर चुका है।
जानकारी के मुताबिक टीचर आशुतोष पांडेय गुरुवार को स्कूल में ही थे। छठवीं का छात्र रोता हुआ घर पहुंचा, उसने परिजन को टीचर के अश्लील हरकत करने की बात बताई। छात्र ने दावा किया शिक्षक की करतूत के कारण उसके मुंह में छाले हो गए हैं। गुस्साए परिजन शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे।
महिला बोली- बेटी से अनर्गल हरकतें करता है एक छात्रा कि मां ने बताया कि उनकी बेटी इसी स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ती है। आरोपी शिक्षक आए दिन बेटी को हाथ के बल दीवार के सहारे खड़ा होने को बोलता है। इससे बच्ची के कपड़े नीचे हो जाते हैं। वो आए दिन बच्ची से अनर्गल बातें और हरकतें करता है।
टीचर पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा
परिजन को स्कूल के अंदर जाने से रोक दिया गया। इसकी जानकारी बाकी पेरेंट्स को लगी तो वह भी स्कूल पहुंच गए। इस दौरान टीचर पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। बाद में प्रिंसिपल केडी श्रीवास्तव ने पुलिस को बुलाकर शिक्षक को पुलिस के हवाले किया। परिजन शिकायत दर्ज कराने थाने के बाहर माजूद हैं। उनका आरोप है कि उन्हें थाने के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
बीस साल से एक ही स्कूल में पदस्थ है टीचर आरोपी शिक्षक आशुतोष पांडेय बीते बीस सालों से इसी स्कूल में पदस्थ है। पहले इस स्कूल को रशीदिया स्कूल के नाम से जाना जाता था। अब इसे सीएम राइज स्कूल कहा जाने लगा है। अगले साल आरोपी का रिटायरमेंट है।जहांगीराबाद थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि शिकायत मिल गई है। जांच की जा रही है। जांच में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।