आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

मोहन सरकार में बढ़ी बगावत!विभाग छिनने से मंत्री नागर नाराज, इस्तीफे की बात कही

विभाग छिनने से नाराज मंत्री नागर सिंह चौहान ने इस्तीफा देने की बात कही। उन्होंने सोमवार को मीडिया से कहा, ‘मैं इस्तीफा दे दूंगा, क्योंकि मंत्री रहते हुए आदिवासी हितों की रक्षा नहीं कर पा रहा हूं।’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मंत्री पद की शपथ लेने के 13 दिन रविवार को रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण विभाग सौंपा गया। इस विभाग का जिम्मा मंत्री नागर सिंह चौहान के पास था। अब उनके पास अनुसूचित जाति कल्याण विभाग ही रह गया है। बताया जा रहा है कि नागर सिंह इस बात से नाराज हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में नागर की पत्नी अनीता सिंह चौहान रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र से सांसद चुनी गई हैं।

पद ले लेने के बाद विकास नहीं कर पाऊंगा

सोमवार को नागर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा- अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, बड़वानी, धार, खरगोन के आदिवासी भाइयों ने मुझ पर बहुत भरोसा जताया है कि मैं उनके लिए विकास करूंगा, लेकिन सरकार द्वारा मेरे मुख्य पद ले लेने के बाद मैं विकास नहीं कर पाऊंगा। उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाऊंगा।

उन्होंने आगे कहा- मेरे बिना मांगे मुझे तीन-तीन विभाग दिए गए थे, जबकि मैंने आदिवासी होने के नाते आदिवासी विभाग मांगा था। इसके बावजूद कांग्रेस से आए कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें पद दिए जा रहे हैं, जो कहीं न कहीं गलत है।

अलीराजपुर जिला कांग्रेस का अभेद्य गढ़ रहा है। वहां हमने दिन-रात मेहनत करके काम किया है। मेरे विभाग ले लेने के बाद अब मंत्री बने रहने का कोई औचित्य नहीं रहता है।

भोपाल में सीनियर लीडर्स से करेंगे मुलाकात

हालांकि, बाद में नागर सिंह ने कहा कि अभी इस्तीफे का मामला होल्ड पर है। वे पहले भोपाल में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। उनकी बात नहीं सुनी जाती है तो इस्तीफा दे सकते हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- मंत्री जी नाराज हैं तो संगठन में बात रखेंगे

आलिराजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष मकू परवाल ने कहा, ‘नागर का बयान मैंने भी सोशल मीडिया के माध्यम से देखा-पढ़ा है। मंत्री जी से चर्चा करके समन्वय से बात करेंगे। हम सब कार्यकर्ता हैं, संगठन के लोग हैं। अगर मंत्री जी की नाराजगी है तो हम संगठन के सामने बात रखेंगे। पता चला है कि मंत्री जी कहीं गए हुए हैं इसलिए बात नहीं हो पाई है। मंत्री जी भी संगठन के साथ ही रहने वाले हैं।’

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770