ग्वालियर की गोला का मंदिर थाना पुलिस ने नेवी जवान को गोली मारने वाले आरोपी को रविवार को आदित्यपुरम के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।
गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेन्द्र शर्मा ने बताया कि
आरोपी वशिष्ठ शर्मा को आदित्यपुरम के पास देखे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसआई अनुराग सिंह तोमर व आरक्षक धर्मेंद्र, राहुल, गिरिजा शंकर और चंद्रशेखर की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को बिना मौका दिए दबोच लिया।
बार-बार ‘साला’ कहने पर मारी थी गोली
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नेवी जवान नितिन उर्फ मौसम बार-बार उसे ‘साला’ कहकर चिढ़ा रहा था, जिससे गुस्से में आकर उसने गोली मार दी। हालांकि, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं विवाद की कोई अन्य वजह तो नहीं थी।
ड्रम में छिपा रखी थी पिस्टल
आरोपी ने वारदात के बाद पिस्टल अपने घर में अनाज के ड्रम में छिपा दी थी। पुलिस ने जब आरोपी के घर दबिश दी, तो ड्रम में छिपी पिस्टल एक राउंड के साथ बरामद हो गई, जिसे जब्त कर लिया गया है।
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की अमलताश कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय नितिन उर्फ मौसम पुत्र अखिलेश शर्मा नेवी में जवान है। 28 जनवरी की रात वह अपने दोस्तों रोहित उर्फ हनी, राहुल शर्मा और अनिल उर्फ अभिषेक राजावत के साथ समर्थ नगर आंगनबाड़ी के बाहर बैठा था, तभी स्कूटी पर सवार दो युवक आए। पीछे बैठे युवक ने अचानक पिस्टल निकालकर फायर कर दिया, जिससे गोली नितिन के कूल्हे में लगी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल नितिन को उसके साथियों ने तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
दो दिन पहले हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक, नेवी जवान नितिन उर्फ मौसम की दोस्ती सिल्लो घुरैया नामक युवक से थी। सिल्लो ने अपनी पत्नी को बहन मान रखा था। दो दिन पहले जब वशिष्ठ शर्मा, सिल्लो और नितिन साथ बैठे थे, तब वशिष्ठ ने सिल्लो को ‘साला’ कहा, जिससे विवाद हो गया। उस वक्त तो लोगों ने झगड़ा शांत करा दिया, लेकिन वशिष्ठ ने बदला लेने के लिए ही सिल्लो के साथ मिलकर नितिन पर हमला किया।
फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।