इंदौर के हीरानगर में एक महिला को उसके पड़ोसी और उनके साथियों ने घर में घुसकर बुरी तरह पीटा। आरोपियों ने महिला के घर पर पथराव भी किया और बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ की। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल
में भर्ती कराया गया है। मारपीट और हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
हीरानगर पुलिस ने स्वाति भालेकर की शिकायत पर पड़ोसी राघवेन्द्र पुत्र देवेंद्र सिंह पंवार, उसके दोस्त दिव्यांशु पुत्र लक्ष्मण घोलप और राहुल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। स्वाति का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक, स्वाति ने बयान में बताया कि उनके घर के सामने राघवेन्द्र ने अपने दोस्त की कार खड़ी कर रखी थी। रविवार सुबह जब वह बाहर सफाई कर रही थी, तो उसने कार हटाने के लिए कहा। इस बात पर देवेन्द्र और उसके साथी बहस करने लगे। तभी स्वाति का बेटा आदित्य बाहर आया, तो आरोपियों ने उससे भी बहस की।
इसके बाद तीनों आरोपियों ने घर में घुसकर बेसबॉल के बल्ले और रॉड से महिला और उसके बेटे पर हमला किया। इसके बाद घर के बाहर पथराव किया गया, जिससे घर के कांच और दरवाजों को भी नुकसान पहुंचा। आरोपियों ने काफी देर तक परिवार को धमकाया।
स्वाति और उसका बेटा आदित्य आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचे, जहां उनका उपचार शुरू हुआ। स्वाति को सिर पर गंभीर चोट आई है।