5 जनवरी 2025 को होगा यादव समाज का नव वर्ष मिलन समारोह
प्रदेश अध्यक्ष यशवंत यादव ( दादा भाई ) ने बताया कि आज प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक रखी गई जिसमें नव वर्ष मिलन समारोह की रूपरेखा तैयार की गई है, यह कार्यक्रम दिनांक 5 जनवरी 2025 को “केरवा जंगल कैंप” में रखा गया है , जिसका समय सुबह 11:00 से 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों के लिए आकर्षक खेल नृत्य,वादन, संगीत, एवं खेल प्रतियोगिता रखी गई है एवं उपहार वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है “प्रांतीय सकल पंच यादव समाज” (पिछड़ा वर्ग) के समस्त लोगों को आज से आमंत्रण भेजने का कार्य जारी किया जा रहा है।