IPS इरशाद वली को जालसाजी धोखाधड़ी के मामले में जिला न्यायालय ने जारी किया नोटिस
पत्रकार को फ़साना IPS इरशाद वली को पड़ सकता है महंगा !!!
भोपाल:* तत्कालीन भोपाल डीआईजी इरशाद वली द्वारा समाचारों के चलते वरिष्ठ पत्रकार अनम इब्राहिम से बदला निकालने के लिए वैधानिक शक्तियों का द्रोहउप्योग कर पत्रकार के फर्जी जाली अपराधिक रिकॉर्ड बनाना इरशाद वली को डाल सकता है मुसीबत में *फरियादी अनम इब्राहिम की ओर से अधिवक्ता यावर खान ने जिला अदालत में रिवीजन याचिका प्रस्तुत की थी* जिस पर जिला न्यायाधीश भोपाल धर्मेंद्र टाडा न्यायालय ने आज तत्कालीन डीआईजी इरशाद बली को इस मामले में उनके निवास गुमटी टपरा नम्बर 3 भागलपुर बिहार तथा भोपाल स्थित पते पर नोटिस जारी किए हैं और 25 मई 22 सुनवाई हेतु पेशी नियत है बता दे कि भारतीय प्रेस परिषद ने IPS इरशाद वली के खिलाफ जांच कमेटी भी बैठा रखी है साथ मे राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने भी आरोपी इरशाद वली के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया फर्जीवाड़े के चलते बुरी तरह फंस सकते इरशाद वली।