आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

स्वच्छ भारत मिशन के स्टडी टूर पर भोपाल के पार्षद

भोपाल नगर निगम के 38 पार्षद बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के स्टडी टूर पर गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे हैं। वे यहां दो दिन तक ट्रेनिंग लेंगे। जानेंगे कि अहमदाबाद में सूखे-गीले कचरे का निपटारा कैसे होता है? वे निगम के संविधान और पॉवर के बारे में भी ट्रेनिंग लेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पार्षदों की टीम में एमआईसी मेंबर आरके सिंह बघेल, सुषमा बावीसा, आनंद अग्रवाल, पार्षद सुरेंद्र बाडिका, जितेंद्र सिंह राजपूत, बृजला सचाण समेत 38 पार्षद और स्वच्छता से जुड़े अधिकारी शामिल हैं। एमआईसी मेंबर बघेल ने बताया, आज सुबह टीम अहमदाबाद पहुंची है। डिप्टी मेयर जितिन पटेल से भी पार्षदों ने मुलाकात की।

अहमदाबाद के डिप्टी मेयर जितिन पटेल से भी भोपाल के पार्षदों ने मुलाकात की है।

अहमदाबाद के डिप्टी मेयर जितिन पटेल से भी भोपाल के पार्षदों ने मुलाकात की है।

ट्रेनिंग भी हुई
पार्षदों के दल में एमआईसी मेंबर, जोन अध्यक्ष भी शामिल हैं। अहमदाबाद निगम में स्वच्छ भारत मिशन के बारे में विस्तृत ट्रेनिंग दी गई है। स्वच्छ मिशन क्या होता है, सर्वेक्षण कैसे होता है? समेत निगम का संविधान क्या है आदि के बारे में जानकारी दी गई है। कल, गुरुवार को भी ट्रेनिंग मिलेगी।

अहमदाबाद में 190 पार्षद
एमआईसी मेंबर बघेल ने बताया कि अहमदाबाद महानगर निगम है। यहां 190 पार्षद है। भोपाल में एक रोज में एवरेज 800 टन कचरा निकलता है, जबकि अहमदाबाद में प्रतिदिन 4 हजार टन तक कचरा निकलता है। दो दिन तक यहां स्वच्छ सर्वेक्षण से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में जानेंगे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770