जीतू बोले- व्यापमं कांड के आरोपी सरकार चला रहे
मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एमपी दौरे से पहले 6 सवाल पूछे हैं। बालाघाट दौरे पर जाने से पहले जीतू पटवारी ने अपने आवास पर मीडिया से चर्चा की।
पटवारी ने कहा कि मप्र में मुख्यमंत्री के चयन में बीजेपी ने विधायकों की राय नहीं ली। दिल्ली से एक पर्ची आई और मोहन यादव मुख्यमंत्री बन गए। मुख्यमंत्री जी के आवास विंध्य कोठी में व्यापमं कांड के आरोपी सुधीर शर्मा, अश्विन नाथू और निखिल गुप्ता पर्दे के पीछे से सरकार चला रहे हैं। ये किस पद पर हैं। ये ट्रांसफर करते हैं और अधिकारियों को निर्देश देते हैं।
जीतू पटवारी ने 2014 चुनाव के मुद्दों का किया जिक्र
PCC चीफ पटवारी ने कहा- बीजेपी ने 2014 में जो मुद्दे देश के सामने उठाए थे। उनमें कालाधन, सबको 15 लाख, स्विस बैंक में पैसे, भ्रष्टाचार खत्म करना, किसानों को समर्थन मूल्य देने की बातें हुई थीं। लेकिन, प्रधानमंत्री देश को गुमराह करते हैं। हमारी विपक्ष के नाते यह जिम्मेदारी बनती है कि पीएम ने जो बातें कहीं थी वो उन्हें याद दिलाएं>