PHQ के टेनिस कोर्ट में केयरटेकर सिपाही की मौत
पुलिस मुख्यालय के टेनिस कोर्ट में केयरटेकर आरक्षक उमाकांत राय को सुबह कार्डियक अरेस्ट आने से मौत हो गई। जिसके बाद उसे तुरंत ही जवाहर चौक स्थित अनंत हॉर्ट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौराना उनकी मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि उस समय टेनिस कोर्ट में आईपीएस राजेश चंदेल सहित अन्य अधिकारी टेनिस खेल रहे थे। आरक्षक उमाकांत राय रोजाना की तरह मंगलवार सुबह अपनी ड्यूटी पर पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 8 से 8:30 के बीच की है, जब पुलिस के कुछ आला अफसर टेनिस खेल रहे थे, केयरटेकर आरक्षक उमाकांत राय (50) टेनिस कोर्ट के आसपास ड्यूटी पर थे, थोड़ी देर बाद वह वहीं स्थित एक कमरे में चले गए, वहां वह कुर्सी पर बैठ गए। जहां उन्हें चैस्ट पेन शुरू हुआ, जिसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान उनक मौत हो गई।
गाजीपुर के रहने थे उमाकांत
23वीं बटालियन से असिसटेंट कमांडेंट अजय प्रियानंद ने बताया कि उमाकांत राय 23वीं बटालियन में कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के रूप में पदस्थ थे। वह उत्तर प्रदेश गाजीपुर के रहने वाले थे। उनकी एक बेटी और एक बेटा है, बेटी दिल्ली में पढ़ाई करती है वहीं उनका बेटा भोपाल में इंजीनियरिंग कर रहा है, परिवार के लोग शव को लेकर एंबुलेंस से उत्तर प्रदेश निकल गए हैं। अजय बताते हैं कि सुबह उन्हें बहुत तेज सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद हम लोग उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए, वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।