Saturday, March 15, 2025
29.2 C
Bhopal

पिकअप वाहन ने युवक को 200 मीटर घसीटा, मौत

भोपाल में शुक्रवार शाम को होली खेल रहे युवकों ने एक पिकअप वाहन चालक पर रंग डाल दिया। इस बात को लेकर ड्राइवर और युवकों के बीच विवाद हुआ। लोगों ने विवाद को शांत कराया। ड्राइवर जाने लगा, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद उसने वाहन को तेजी से रिवर्स किया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

रिवर्स गाड़ी देख कुछ युवकों ने इधर-उधर होकर अपनी जान बचा ली। एक युवक वाहन की चपेट में आ गया, टक्कर लगने के बाद वह अगले टायर के नीचे आया और फंस गया। युवक को चपेट में लेने के बाद भी आरोपी ड्राइवर तेजी से गाड़ी चलाता रहा।

करीब 200 मीटर दूर एक ब्रेकर पर टायर में फंसा युवक निकल पाया। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शुक्रवार रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मर्ग कायम किया है। जांच के बाद साफ होगा कि केस हिट एंड रन का है या हत्या का है।

रंग लगाने से नाराज हुआ लोडिंग ड्राइवर शैलेंद्र सिंह उर्फ अप्पू (27) सुभाष कॉलोनी अशोका गार्डन में रहता था। वह सुभाष नगर स्थित एक फर्नीचर शोरूम में काम करता था। शैलेंद्र के दोस्त सागर ने बताया कि हम शुक्रवार शाम को घर के बाहर होली खेल रहे थे। तभी वहां से अशोक लीलैंड का एक लोडिंग वाहन गुजरा। उसके चालक को कलर लगा दिया। इस बात से नाराज होकर उसने विवाद शुरू किया।

कुछ लोगों ने उसे शांत कराया और जाने के लिए कहा। तब वह आगे की ओर बढ़ा और तेजी से गाड़ी को रिवर्स करने लगा। यह देख हम सब इधर-उधर हो गए, लेकिन शैलेंद्र इसकी चपेट में आ गया। सभी ने शोर मचाया।

युवक को फंसाकर गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई सागर के मुताबिक, इसके बाद आरोपी चालक ने तेजी से भागने का प्रयास किया। वह तेज रफ्तार में वाहन चलाने लगा। टक्कर लगने के बाद शैलेंद्र अगले पहिए और मड फ्लैप के बीच के गैप में फंस गया। ड्राइवर वाहन को दौड़ाता रहा, शैलेंद्र नीचे फंसा रहा। हम उसे बचाने पीछे दौड़ रहे थे।

करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित रुचि रेस्टोरेंट की अगली गली में एक ब्रेकर पर वाहन स्लो होने पर शैलेंद्र वाहन से निकला। तब तक वह बेसुध हो चुका था। सागर का कहना है-

पास के एक प्राइवेट अस्पताल में उसे लेकर पहुंचे। वहां उन्होंने इलाज से इनकार कर दिया गया। तत्काल उसे अरेरा कॉलोनी के दूसरे प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। जहां रात में उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल से ही पुलिस को सूचना दी गई थी।

सगाई हो चुकी थी, दो महीने बाद शादी थी शैलेंद्र की सगाई तीन महीने पहले हो चुकी थी। 5 मई को उसकी शादी होने वाली थी। वह अपनी शादी की तैयारियों में लगा था। इससे पहले ही उसकी मौत से परिवार में मातम छा गया है। बड़ी बहन और एक बड़ा भाई है। दोनों की शादी हो चुकी है। भाई आर्मी में है।

चेक कराए जा रहे हैं सीसीटीवी के फुटेज टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि एक फुटेज सामने आया है, जिसमें युवक अगले पहिए में फंसा घसीटता दिखाई दे रहा है। ऐसा कोई फुटेज फिलहाल नहीं मिला है, जिससे यह साफ हो सके कि चालक ने जान-बूझकर टक्कर मारी। श्रीवास्तव का कहना है-

मामले के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। परिवार के शोकाकुल होने के कारण डिटेल बयान भी दर्ज नहीं किए जा सके हैं।

Hot this week

इंदौर के जीएनटी मार्केट में लगी आग

इंदौर के जीएनटी मार्केट में शनिवार को आग लग...

बे-सहारों का सहारा बनी टीम कौमी खिदमतगार

रमजान के पवित्र महीने में जहां लोग इबादत और...

भोपाल में रंगपंचमी पर छुट्‌टी रहेगी

भोपाल में 19 मार्च को रंगपंचमी पर लोकल हॉली-डे...

रंगपंचमी पर 6 हजार करोड़ का कर्ज लेगी एमपी सरकार

एमपी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान रंगपंचमी यानी...

भोपाल के शाहपुरा की मर रहीं मछलियां

भोपाल के शाहपुरा तालाब में सैकड़ों मछलियां मर गईं।...

Topics

इंदौर के जीएनटी मार्केट में लगी आग

इंदौर के जीएनटी मार्केट में शनिवार को आग लग...

बे-सहारों का सहारा बनी टीम कौमी खिदमतगार

रमजान के पवित्र महीने में जहां लोग इबादत और...

भोपाल में रंगपंचमी पर छुट्‌टी रहेगी

भोपाल में 19 मार्च को रंगपंचमी पर लोकल हॉली-डे...

रंगपंचमी पर 6 हजार करोड़ का कर्ज लेगी एमपी सरकार

एमपी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान रंगपंचमी यानी...

भोपाल के शाहपुरा की मर रहीं मछलियां

भोपाल के शाहपुरा तालाब में सैकड़ों मछलियां मर गईं।...

निगम की कार्रवाई के डर से बुजुर्ग ने खाया जहर

भोपाल के कोतवाली इलाके में एक लॉज में रहने...

होली खेलकर लौटे इंजीनियर ने किया सुसाइड

भोपाल के सीटीओ बैरागढ़ में रहने वाले एक युवक...

सीहोर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई

सीहोर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img