टॉप-न्यूज़

थाना पिपलानी पुलिस की अवैध मदिरा परिवहन पर बडी कार्यवाही

170 पैटी मदिरा कुल मात्रा 1530 लीटर , मय जप्त शुदा वाहन कीमत कुल मसरूका 21 लाख रूपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भोपाल पुलिस कि वर्षांत मे अवैध मदिरा पर बडी कार्यवाही

• गोवा विस्की रम की अवैध मदिरा की 170 पैटियाँ जप्त

• मदिरा की कुल मात्रा करीब 1530 लीटर

• मदिरा एवं जप्त बाहन कि कुल कीमत करीब 21 लाख रूपए

• परिवहन मे प्रयुक्त वाहन जप्त, घटना स्थल से आरोपी राहुल गुर्जर गिरफ्तारी

• आरोपी से जुडे हुए लोगो की तलाश जारी

पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा विगत दिवस अवैध मदिरा परिवहन पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे।

उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त डाँ0 संजय अग्रवाल जोन-2, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे, सहायक पुलिस आयुक्त श्री दीपक नायक गोविन्दपुरा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा की कार्यवाही के लिए थाना पिपलानी मे निरीक्षक अनुराग लाल, उनि संतोष रघुवंशी व उनकी टीम गठित की गई ।

कार्यवाही का विवरण-
दिनाँक 20.12.24 कि रात्री मे मुखविर कि सूचना पर बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी04-जेडएफ-9092 को पुलिस चौकी आनंद नगर के सामने चैक किया गया तो गाडी मे गोवा विस्की एवं गोवा रम कि पैटिया होना पाया । चालक ने अपना नाम राहुल गुर्जर होना बताया, तथा स्वयं ही बताया इसमें गोवा कंपनी की शराब है चालक से वैद्य दस्तावेज मांगे, चालक के पास मौके पर वैद्य दस्तावेज नहीं थे, चेकिंग के दौरान अवैध शराब के परिवहन होने पर वाहन में रखी अवैध शराब होने से गाडी से पैटिया निकाल कर चेक किया गया, कुल 170 खाकी रंग के कार्टून जिसमें अंग्रेजी में गोवा लिखा है, प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर तथा प्रत्येक क्वार्टर में मात्रा 180 एमएल, कुल मात्रा 1530 लीटर तथा कुल मदिरा की अनुमानित कीमत 11 लाख 47 हजार 500 रूपये को समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, ।

आरोपी का कृत्य अंतर्गत धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी को गिरफतारी किया । परिवहन मे प्रयुक्त बाहन स्वामी कि पुख्ता जानकारी आरटीओ से प्राप्त कि जा रही है तथा आरोपी उक्त अत्यधिक मात्रा मे मदिरा कहाँ से कहाँ ले जा रहा है तथा यह कार्य कब से कर रहा है के संबंध मे पूछताछ जारी है ।

जप्त सामग्री का विवरण

170 पैटी मदिरा कुल मात्रा 1530 लीटर ,कीमत 11 लाख 47 हजार 500 रूपए
मय जप्त शुदा बाहन कीमत कुल मसरूका 21 लाख रूपए

नाम पता आरोपी

• राहुल गुर्जर पिता दुआ राम गुर्जर, उम्र करीबन 31 साल, निवासी-म0नं0 174 पीरिया मोहल्ला, खजूरी कला, थाना बिलखरिया

सराहनीय भूमिका-

1.निरीक्षक अनुराग लाल थाना प्रभारी पिपलानी 2.उनि संतोष रघुवंशी (चौकी प्रभारी आनंदनगर) 3. सउनि अजय बाजपेई 4प्रआर विकाश 5 आर अहिवरण .6. आर धनंजय सूर्यवंशी 7. आर 214 शिवा बडेरिया 8.आर 3396 मोहर सिंह 9.आर 4614 नरोत्तम गुर्जर 10.आर 2070 आशीष 11. आर रेखा अहिरवार

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770