आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

देश में कोरोना का खतरा: PM ने मीटिंग की, मास्क अनिवार्य हो सकता हैं

भारत में कोरोना अलर्ट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाईलेवल रिव्यू मीटिंग ली। मीटिंग में गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय के मंत्री-अधिकारी समेत नीति आयोग के CEO शामिल हुए। यह मीटिंग तकरीबन दो घंटे तक चली।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PM ने मीटिंग के बाद कोरोना की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने, बुजुर्गों के टीकाकरण पर ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट पर भी बाहर से आने वाले यात्रियों की कड़ी निगरानी किए जाने और जीनोम सिक्वेंसिंग व टेस्टिंग पर ध्यान देने की बात कही। सूत्रों के मुताबिक, सरकार मास्क पहनना अनिवार्य कर सकती है। इसके लिए जल्द गाइडलाइंस जारी किए जाएंगे।

इधर,चीन से लौटे गुजरात में भावनगर शहर के एक कारोबारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कारोबारी की रैपिड टेस्ट के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए गांधीनगर भेजा गया है। युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनका भी टेस्ट करवाया जा रहा है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770