भोपाल की बागसेवनिया पुलिस ने चोरी की तीन बाइक सहित तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मास्टर की से बाइक चोरी किया करते थे। चोरी की बाइक से घूमते, फिरते और मन भर जाने पर बाइक को सुनसान इलाके में छोड़ दिया करते थे।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह अलग-अलग बाइकों को चलाने का शौक रखते हैं। मजदूरी से इतनी आमदनी नहीं की आए दिन बाइक बदल सके, लिहाजा शौक पूरा करने के बाद बाइक को सुनसान इलाके में छोड़ दिया करते थे। जिससे पकड़े जाने का रिस्क कम होता था।
टीआई अमित सोनी के मुताबिक, आरोपियों गुलशन चंदेलकर पिता नारायण चंदेलकर (20) निवासी ग्राम ससुन्दरा तहसील आमला, मनोहर मेहरा पिता गोपाल सिंह मेहरा (20) नि. ग्राम सलैया तहसील बरेली और भगवान सिंह मेहरा पिता ओमप्रकाश मेहरा (20) निवासी गंराम जटेरा तहसील बाड़ी जिला धार के रूप में पहचान की गई है।
बदमाशों ने इलाके में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उन्हें पहचान कर गिरफ्तार किया गया। तीनों ने पूछताछ में ऐशबाग और हबीबगंज से भी बाइक चोरी की बात को स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर तीन बाइक जब्त की हैं। जिनकी कीमत करीब तीन लाख रुपए हैं।