टॉप-न्यूज़

पुलिस ने भोपाल के चार युवकों को पकड़ा

शिवपुरी में QR कोड से फर्जी एप के जरिए भुगतान कर ठगी करने का प्रयास एक पेट्रोल पंप पर किया गया। पेट्रोल पंप एप के जरिए फर्जी भुगतान करने वाले कार सवारों को घेराबंदी कर सतनबाड़ा और सुभाषपुरा पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए चारों आरोपी भोपाल के रहने वाले हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जानकारी के मुताबिक सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी के पास गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर स्थित “द हाइवे फ्यूल” नाम के पेट्रोल पंप पर रविवार की दोपहर दो बजे के लगभग थार कार में सवार होकर कुछ लोग पहुंचे थे। जिन्होंने कार में 3250 रुपए का डीजल भरा लिया था। यहां कार सवारों ने क्यूआर के जरिए भुगतान किया। भुगतान होने की पुष्टि के लिए एक एप के जरिए पेट्रोल पंप कर्मी को भुगतान की राशि दिखाई गई।

इधर, पेट्रोल पंप के मैनेजर समीर खान के पास 3250 रुपए के भुगतान होने का मैसेज नहीं आया था। समीर ने जब थार कार सवारों को रोकना चाहा तो कार सवार ग्वालियर की ओर फरार हो गए। बता दें कि पेट्रोल पंप मैनेजर बाइक से कार का पीछा भी किया था, लेकिन कार सवार भाग निकले थे। तभी मैनेजर ने इसकी सूचना पंप संचालक सहित सुभाषपुरा और सतनबाड़ा थाने में दे दी थी।

थार कार सवार सतनबाड़ा सहित मुडखेड़ा टोल को भी पार कर आगे बढ़ चुके थे। तभी सतनबाड़ा थाना पुलिस ने सुभाषपुरा थाना पुलिस की मदद से कार को पकड़ लिया था।

भोपाल के चार युवक गिरफ्तार

सतनबाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि सूचना के बाद सुभाषपुरा थाना प्रभारी राजीव दुबे की मदद से धोखाधड़ी कर कार में सवार होकर भागते चार लोगों को पकड़ा था। पुलिस ने सतनबाड़ा थाना में चारों के खिलाफ धारा 318 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने भोपाल के रहने वाले फबाज पुत्र फरहान (23), अंश लोहानी पुत्र रवि लोहानी (20), अभय उज्जैनिया पुत्र सदाशिव उज्जैनिया (23) और नरसिहंगढ के रहने वाले साजिम पुत्र नाजिर (20) को गिरफ्तार किया है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770