विदिशा में बुधवार देर रात कार से स्टंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। यह घटना यातायात पुलिस थाना और पुलिस चौकी के ठीक सामने हुई, जहां युवक कार के गेट पर लटककर तेज रफ्तार में स्टंट करते दिखे।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, स्वामी विवेकानंद चौराहा और उसके आसपास के इलाकों में अक्सर देर रात युवक कार के गेट खोलकर या उस पर लटककर स्टंट करते और वीडियो बनाते देखे जाते हैं। इससे राहगीरों की सुरक्षा को खतरा पैदा होता है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई और चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी हरकत करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने जानकारी दी कि स्टंट में इस्तेमाल की गई कार को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहे अन्य युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
हिरासत में लिए गए युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी गतिविधियों से दूर रहने का आश्वासन दिया है। इस कार्रवाई से शहरवासियों ने संतोष व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि पुलिस की सख्ती से ऐसी घटनाओं में कमी आएगी।




