रतलाम पुलिस ने सोमवार रात न्यू रोड स्थित Aura Thai Spa सेंटर पर छापा मारा। अवैध गतिविधियों की सूचना पर बनी स्पेशल टीम में महिला अधिकारी भी शामिल थीं। रेड के दौरान तीन युवतियां और स्पा का स्टाफ मौके पर मिला। पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।
महिला अधिकारियों के साथ हुई कार्रवाईछापे की कार्रवाई में थाना औद्योगिक प्रभारी गायत्री सोनी, महिला थाना प्रभारी रेखा चौधरी, पार्वती गौड़, एसआई राजश्री सिसोदिया और साइबर सेल के मयंक व्यास सहित पुलिस टीम मौजूद रही। टीम ने स्टाफ से पूछताछ की और युवतियों के परिवारों की जानकारी जुटाई। इनमें एक युवती इंदौर और दो ग्वालियर की रहने वाली हैं।

कमरों और दस्तावेजों की जांच
पुलिस अधिकारियों ने स्पा सेंटर के सभी कमरों की जांच की। यहां आने-जाने वालों का रजिस्टर और अन्य दस्तावेज चेक किए गए। टीम ने मौके पर पंचनामा भी तैयार किया।
आपत्तिजनक सामग्री मिलने की पुष्टि
पुलिस टीम को स्पा से आपत्तिजनक सामग्री मिली है, लेकिन अधिकारियों ने अभी खुलासा नहीं किया। उनका कहना है कि मिली वस्तुओं की पुष्टि की जा रही है।

लगातार मिल रही थी शिकायतें
एसपी अमित कुमार ने बताया कि शिकायतों और जनसुनवाई में मिल रही सूचनाओं के आधार पर यह कार्रवाई की गई। जांच तीन बिंदुओं पर केंद्रित है- स्पा संचालन में नियमों का पालन, काम करने वाली लड़कियों को परिवार की जानकारी है या नहीं, और अन्य अवैध गतिविधियां तो नहीं हो रहीं। लड़कियों के परिवार से भी संपर्क किया गया है।