भोपाल के करीब 25 इलाकों में शुक्रवार को 6 से साढ़े 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक चिनार ड्रीम सिटी, चिनार कॉलोनी, समरधा, ट्रांसपोर्ट नगर, राधापुरम, कृष्णापुरम, शिवालय परिसर, अनुजा विलेज, ओप्टेल कुंज एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लीली विला, शिवालय कॉम्पलेक्स, चिंता कॉलोनी, एलआईजी बीडीए एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बीडीए कॉलोनी सी-डी सेक्टर कटारा, सिल्वर स्टेट वाटिका, स्प्रिंग वैली डॉव, स्प्रिंग वैली कॉलोनी, प्राइड सिटी कॉलोनी, गोल्डन सागर पॉम एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक इनकम टैक्स कॉलोनी, गीतांजलि कॉम्पलेक्स, अंबेडकर नगर, आराधना नगर, अन्नपूर्णा कॉम्पलेक्स एवं आसपास के इलाके।



