भोपाल के करीब 40 इलाकों में बुधवार को 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें बावड़ियाकलां, रचना नगर, चांदबड़, बजरिया, सेमरा, कैलाश नगर, करारिया, 80 फीट रोड जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 7.30 से 9 बजे तक बावड़ियाकलां, सुमित्रा विहार, वरुण सोसाइटी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक कैलाश नगर, रचना नगर, भारती निकेतन एवं आसपास।
- सुबह 10 से 11 बजे तक शीतल हाइट, सांई पार्क, कौशल नगर, निर्मल स्टेट, एक्सेल स्टेट, भैरोपुर, फॉरच्यून सौम्या हेरिटेज, झरनेश्वर, मधुवन विहार, 11 मील, दीप मोहिनी एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक राजेंद्र नगर, करारिया, हरसिद्धी कैम्पस, द्वारका नगर, कृष्णा नगर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चांदबड़, हिनोतिया, विजय नगर, दुर्गा नगर, सेमरा, गैस राहत हॉस्पिटल एवं आसपास।
- दोपहर 12 से 2 बजे तक बजरिया, बीईएस कॉलोनी, स्टेट बैंक एवं आसपास।
- दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक पुष्पा नगर, एलआईजी क्वार्टर, 80 फीट रोड, रेस्ट हाउस, एमपीईबी ऑफिस, नगर निगम ऑफिस, कम्मू का बाग, महामाई का बाग एवं आसपास के इलाके।