भोपाल के करीब 50 इलाकों में गुरुवार को 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें गौतम नगर, वेदवती कॉलोनी, नेहरू नगर, बीडीए कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नारियल खेड़ा, कमला नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 6 से 6.30 बजे तक बीडीए कॉलोनी, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी, सिल्वर स्टेट, स्प्रिंग वैली, गोल्डन पाम एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक नेहरू नगर डीआरपी लाइन, मेहता मार्केट, बीडीए कॉलोनी, राजपूत ढाबा, नक्षत्र इन्क्लेव, सुरभि विहार, इंडस, विद्या सागर, वर्धमान ग्रीन वैली, कमला नगर, छप्पन क्वार्टर, टीला, गौतम नगर, नारियल खेड़ा, पीपल चौराहा, प्रेम नगर, गणेश नगर, रविदास मंदिर, कोटरा सुल्तानाबाद, शबरी नगर, सरस्वती नगर, इंद्रानगर एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक सिग्नेचर 360, पवित्र परिसर, कृष्णा हाइट्स, कस्तूरी रॉयल, इंद्रप्रस्थ हाइट, अटलांटिस कॉलोनी, त्रिभुवन कॉलोनी, रामायण साउथ एवेन्यू फेस 1 और 2, सिग्नेचर सिटी, शिव कस्तूरी वाटिका, निकुंज हाइट, शंकराचार्य सैफरान पैलेस, हैवंस लाइफ कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खेजड़ा, मोहली एवं आसपास के इलाके।
- दोपहर 1 से 2 बजे तक वेदवती हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं आसपास।