दमोह में एक शादीशुदा शख्स ने अपनी 7 माह की गर्भवती प्रेमिका से रेप किया फिर ममेरे भाई से रेप करवाया और घाटी से नीचे फेंक दिया। 18 साल की ये युवती जबेरा थाना क्षेत्र के सिंग्रामपुर चौकी के तेलन मार्ग पर घायल हालत में मिली।
बांदकपुर से लौट रहे पौंडी सरपंच मनोज राय को लड़की ने मदद के लिए रोका। उन्होंने अपने परिचित सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन को सूचना दी। उसी समय बांदकपुर से निजी वाहन से लौट रहे स्थानीय निवासी साहब पटेल ने अपनी गाड़ी से लड़की को जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वह कटनी की रहने वाली है। दो लोग उसे एक सुनसान घर में ले गए, वहां दुष्कर्म किया। इसके बाद मारपीट कर उसे तेलन मार्ग की घाटी से नीचे फेंक दिया।
गंभीर हालत में पीड़िता दमोह रेफर
बीएमओ डॉक्टर डीके राय ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए पीड़िता को दमोह रेफर कर दिया है। जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है। कटनी जिले के माधव नगर थाने में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है।
लापता हुई तो परिवार ने गुमशुदगी दर्ज कराई पुलिस के मुताबिक युवती 7 माह की गर्भवती है। जिस युवक पर दुष्कर्म का आरोप है वह उसका प्रेमी पवन बर्मन है। जबेरा टीआई के मुताबिक रविवार (13 जुलाई) दोपहर 2 बजे युवती अपने घर से लापता हुई थी। दिनभर परिवार के लोग उसे खोजते रहे। रात करीब 10 बजे कटनी के माधव नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
प्रेमी और उसके ममेरे भाई ने रेप किया पुलिस ने बताया कि आरोपी पवन बर्मन शादीशुदा है। उसका युवती के साथ अफेयर चल रहा था। पवन उसे कार से लेकर दमोह के डूमरगांव पहुंचा, जहां मामा के बेटे निगम के साथ युवती का इलाज कराने के नाम पर जंगल ले गया। यहां दोनों ने उसके साथ रेप किया और मारपीट कर फेंक दिया।
पीड़िता बोली- मैंने इलाज कराने कहा था टीआई विकास चौहान ने बताया कि पहले युवती कुछ नहीं बता रही थी। जब उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट किया गया तो फिर उसने यह बताया कि वो 7 माह की गर्भवती है। पेट बाहर दिखाई देने लगा था तो अपने प्रेमी से कहा कि मेरा इलाज करा दो। वो इलाज के बहाने यहां लेकर आया और उसके साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया।