Wednesday, March 12, 2025
33.5 C
Bhopal

होलिका दहन की तैयारियां तेज़

रंगों का त्योहार होली 14 मार्च को मनाया जाएगा, इसके एक दिन पहले होलिका दहन होगा जिसे लेकर वनविभाग और गो-काष्ठ संवर्धन एवं पर्यावरण संरक्षण समिति ने तैयारी की है। 12 और 13 मार्च को शहर के 57 स्थानों पर गो-काष्ठ, कंडे और लकड़ी के विक्रय केन्द्र खोले जाएंगे।

गो-काष्ठ को बढ़ावा देने की पहल

पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए गो-काष्ठ संवर्धन एवं पर्यावरण संरक्षण समिति ने शहर में 47 स्थानों पर गो-काष्ठ का इंतजाम किया है। समिति के सदस्य मम्तेश शर्मा ने बताया कि शहर में 47 स्थानों पर गो-काष्ठ विक्रय काउंटर लगाए जाएंगे। लोग 12 और 13 मार्च को इन काउंटर से 10 रुपए प्रति किलो की दर से गो-काष्ठ खरीद सकेंगे। इसे 25 और 30 किलो के कपड़े के बैगों में उपलब्ध कराया जाएगा।

यह गो-काष्ठ शहर की 18 गोशालाओं से खरीदी गई है। समिति के अनुसार, गो-काष्ठ को विक्रय केंद्र तक पहुंचाने में लागत 15 रुपए प्रति किलो तक आ रही है, लेकिन इसे सिर्फ 10 रुपए प्रति किलो में दिया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग कर सकें।

वन विभाग द्वारा लकड़ी के टाल की व्यवस्था

वन विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डिपो इंचार्ज अभय सिंह भूरिया के अनुसार शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर लकड़ी के विक्रय केन्द्र लगाए जाएंगे। जहां से समितियां 816 रुपए प्रति क्विंटल की दर से लकड़ी खरीद सकेंगी।

लकड़ियों की उपलब्धता और विक्रय केंद्र

  • अहमदपुर डिपो
  • बिट्टन मार्केट
  • पत्रकार कॉलोनी, कोलार
  • सर्वधर्म कॉलोनी,कोलार
  • गोविंदपुरा
  • जहांगीराबाद
  • बैरागढ़
  • मंगलवारा
  • मयूर विहार
  • इमामबाड़ा

गोकाष्ठ की उपलब्धता और विक्रय केंद्र

  • कालिका मंदिर, भदभदा रोड
  • श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर
  • भोजपुर क्लब
  • नर्मदा इंडस्ट्रीज, गोविंदपुरा
  • माता मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा के सामने
  • शुभम नर्सरी, बावड़िया
  • राम मंदिर, हमीदिया रोड
  • ओल्ड भास्कर, कोतवाली रोड
  • मानस भवन, श्यामला हिल्स
  • मिलन स्वीट्स, बरखेड़ा
  • शुभम नर्सरी, C-21 मॉल के सामने
  • मानस उद्यान, गुफा मंदिर
  • गिरधर स्टोर, गोमती कॉलोनी, नेहरू नगर
  • करोंद, मंदाकिनी ग्राउंड, कोलार
  • शिव मंदिर, मेहता मार्केट, सुभाष नगर
  • रेलवे स्टेशन, मंडीदीप
  • बस स्टैंड, बैरसिया
  • गंगेश्वर शिव मंदिर, एम्स के पीछे, साकेत नगर
  • महात्मा गांधी चौराहा, भेल
  • अफसरा टॉकीज
  • पिपलानी पेट्रोल पंप
  • अशोका गार्डन, 80 फिट रोड
  • मंगलवारा थाने के पास
  • MPEB ग्राउंड, मिनाल रेजीडेंसी, JK रोड
  • शुभम नर्सरी, पटेल नगर
  • दीप इलेक्ट्रिकल, गौतम नगर
  • फायर ब्रिगेड ऑफिस के पास, बैरागढ़
  • नगर निगम ऑफिस, गांधी नगर
  • NM मार्बल क्लासरूम के सामने, लालघाटी
  • 10 नंबर मार्केट
  • गोविंदपुरा थाने के सामने
  • पीपुल्स मॉल के सामने

गो-काष्ठ की होम डिलेवरी भी उपलब्ध

घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध जो लोग स्वयं जाकर गो-काष्ठ नहीं ला सकते, उनके लिए घर पहुंच सेवा भी शुरू की गई है। हालांकि, इसके लिए अलग से ट्रांसपोर्ट शुल्क देना होगा।

पिछले वर्ष का प्रभाव

पिछली होली पर इस पहल को शहरवासियों का समर्थन मिला था। करीब 1000 क्विंटल गो-काष्ठ का उपयोग किया गया, जिससे लगभग 1000 पेड़ों की कटाई रोकी जा सकी। इस वर्ष इस संख्या को और बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।

Hot this week

‘होली साल में एक बार जुम्मा 52 बार आता है’

14 मार्च को होली है। इसी दिन रमजान का...

तौफीक शूटर गिरफ्तार

ऐशबाग थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तौफीक शूटर...

कल बिजली कटौती:भोपाल के 35 इलाकों में असर

राजधानी भोपाल के करीब 35 इलाकों में बुधवार को...

डॉक्टर्स के साथ मारपीट का जूडा ने किया विरोध

हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों पर मरीज के परिजनों द्वारा...

पत्नी से बात करने की बात को लेकर हुआ विवाद

इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में पत्नी से बात...

Topics

‘होली साल में एक बार जुम्मा 52 बार आता है’

14 मार्च को होली है। इसी दिन रमजान का...

तौफीक शूटर गिरफ्तार

ऐशबाग थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तौफीक शूटर...

कल बिजली कटौती:भोपाल के 35 इलाकों में असर

राजधानी भोपाल के करीब 35 इलाकों में बुधवार को...

डॉक्टर्स के साथ मारपीट का जूडा ने किया विरोध

हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों पर मरीज के परिजनों द्वारा...

पत्नी से बात करने की बात को लेकर हुआ विवाद

इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में पत्नी से बात...

भोपाल में पान मसाला कंपनी पर आयकर की दबिश

भोपाल में आयकर विभाग ने पान मसाला कंपनी पर...

भोपाल में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

भोपाल के दो स्कूलों और एक राष्ट्रीय लैब को...

फीस नहीं भरने पर बच्चे को पेपर देने से रोका

राजधानी के प्रेसिडेंसी स्कूल में एक छात्र को फीस...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img