देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के तक्षशिला परिसर में स्थित रेस्टोरेंट में स्कूल ऑफ मैथेमेटिक्स के गेस्ट प्रोफेसर द्वारा युवतियों के फोटो लेने का मामला सामने आया। घटना के बाद युवाओं ने प्रोफेसर को पीटा और थाने ले गए। जहां पुलिस ने उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
भंवरकुआं टीआई राजकुमार यादव ने बताया कि घटना बुधवार की है। प्रोफेसर का नाम दिनेश पांचाल है। वह डीएवीवी में गेस्ट फैकल्टी हैं। घटना आईसीएच की है। प्रोफेसर वहां बैठे थे, युवतियों को शंका हुई कि वह उनकी फोटो ले रहे हैं। हालांकि उनके मोबाइल में कोई आपत्तिजनक फोटो नहीं मिली।
बताया जा रहा है कि विरोध करने पर वहां कुछ युवा भी एकत्रित हो गए और प्रोफेसर के साथ मारपीट करते हुए उन्हें थाने गए। मामले में पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ 151 की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। स्कूल ऑफ मैथेमेटिक्स के विभागाध्यक्ष प्रो. आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आया है। इसकी वास्तविकता पता कर रहे हैं।