इंदौर में PSC स्टूडेंट ने पति पर दर्ज कराई एफआईआर:बुलेट खरीदने 2 लाख रुपए देने का दबाव बनाया
इंदौर के भंवरकुआ में रहने वाली पीएससी स्टूडेंट के साथ पति द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पति पढ़ाई को लेकर पूर्व में भी पीड़िता से विवाद करता रहा है। पीड़िता से बुलेट लेने के लिए रुपए देने का दबाव बनाने लगा। पुलिस ने शिकायत के बाद पति पर कार्रवाई की है।
भंवरकुआ थाने पर रूपाली गौड राजपूत, निवासी अंबिकापुरी ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने यहां अपने पति पुरुषोत्तम गौड पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और घर से निकालने के मामले में केस दर्ज किया है। रूपाली ने बताया कि वह पीएससी की तैयारी कर रही है। उसकी शादी 24 अप्रैल 2021 को पुरुषोत्तम, निवासी श्रीनाथ अपार्टमेंट मूसाखेडी से हुई थी। पति शुरुआत से ही छोटी-छोटी बातों को लेकर गुस्सा करता था।
पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद आगे की पढ़ाई करने को लेकर बातचीत हुई थी। तब पति ने आगे की पढ़ाई पर आपत्ति लेते हुए पढ़ाई छोड़कर पैतृक गांव में रहने के लिए कहा था। इस पर दोनों में विवाद हुआ तो करीब डेढ़ साल पहले युवती माता-पिता के पास अंबिकापुरी में आकर रहने लगी। यहां प्रतियोगी एग्जाम की तैयारी करने लगी। पिता का फरवरी 2024 में निधन हो गया। इस दौरान पति का घर आना हुआ तो दोबारा उनसे बातचीत हुई। इसके बाद मार्च 2024 से अक्टूबर तक साथ में रहे। पति ने कहा कि उसे बुलेट लेना है और 2 लाख रुपए की जरूरत है। मां से रूपए की व्यवस्था करने को कहो। रुपए नहीं होने पर मारपीट की तो वापस मां के पास आ गई।बाद में पति मां को मोबाइल पर कॉल कर धमकी देने लगे। घर आकर झगड़ा भी करते। प्रताड़ना से तंग आकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पत्नी के नाम से लिया लोन, पति ने नहीं भरी किश्तें
इसी इलाके में रहने वाली निकिता पाल ने अपने पति जतिन बैरागी और सास पूनम, निवासी बाणगंगा पर प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। निकिता ने बताया कि उसकी 2020 में जतिन से शादी हुई थी। तीन माह बाद ही पति और सास दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे। ससुर की मौत के बाद उनकी तेरहवीं पर दहेज को लेकर घर पर विवाद हुआ। पत्नी अपनी मां के यहां आ गई। इधर, पति ने पीड़िता के नाम से 70 हजार का समूह लोन ले लिया। बजाज फाइनेंस के कार्ड से सोफा सेट भी खरीद लिया। किश्तें नहीं भरने के चलते रुपए मांगने वाले निकिता को परेशान कर रहे हैं। पीड़िता ने इस मामले में थाने पर शिकायत की है।