क्वालिटी इंजीनियर को बंधक बनाया, जानें पूरा मामला
रातीबढ़ इलाके में स्थित गोरागांव आयुष इंटरप्राइजेज के क्वालिटी इंजीनियर को प्लांट में बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। वारदात को पांच नंबर में स्थित तुलसी टावर के प्रोजेक्ट इंजीनियर और सुपरवाइजर ने अंजाम दिया है। पूरा घटनाक्रम शनिवार की दोपहर का है। रविवार को फरियादी ने थाना रातीबढ़ पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। विवाद घटिया क्वालिटी का सीमेंट सप्लाई को लेकर हुआ था।
एएसआई नंद किशोर दुबे ने बताया कि 30 वर्षीय आशीष अहिरवाल मूल रूप से दमोह के रहने वाले हैं। फिलहाल वह गोरागांव रातीबढ़ में रहते हैं। इसी गांव में आयुष इंटर प्राइजेज का सीमेंट मिक्सचर प्लांट है। इस प्लांट में आशीष बतौर क्वालिटी इंजीनियर काम करते हैं। उनके नेतृत्व में सीमेंट का मिक्सचर तैयार कर पांच नंबर पर स्थित 23 मंजिला निर्माणाधीन तुलसी टावर में सप्लाई की जा रही है।
बीते पांच दिनों से लगातार यहां घटिया क्वालिटी का सीमेंट सप्लाई किया जा रहा है। इस साइट के प्रोजेक्ट इंजीनियर टुंगल सिंह चौहान को सुपरवाइजर प्रताप ने घटिया क्वालिटी का माल सप्लाई की जानकारी दी। तब वह बात करने के इरादे से आशीष के प्लांट पर पहुंचे। वहां दोनों के बीच गहमा-गहमी हो गई। टुंगल ने मिक्सचर प्लांट के मालिक को कॉल पर मामले की जानकारी दी।
आशीष पर जानकर घटिया मिक्सचर सप्लाई का आरोप लगाया। इस पर आशीष ने अपना पक्ष रखना चाहा। तब टुंगल और प्रताप ने अशीष को प्लांट पर बने एक कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर बाद उसे बाहर निकाला और प्रताप ने उसके साथ मारपीट कर दी।
चूनाभट्टी पुलिस के हवाले किया
इस घटना के बाद टुंगल और प्रताप ने अमानक सीमेंट सप्लाई के आरोप में आशीष को चूनाभट्टी थाने ले गए। वहां उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। उनके खिलाफ शिकायती आवेदन दिया। हालांकि पुलिस ने आशीष को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। रविवार को आशीष ने रातीबढ़ थाने में टुंगल और प्रताप के खिलाफ बंधक बनाने और मारपीट करने की एफआईआर दर्ज करा दी।