| उत्तर भारत की तरफ से आ रही ठंडी हवाओं, राजस्थान की तरफ से लगातार आ रही शुष्क एवं सर्द हवाओं के कारण पिछले 10 दिनों से मध्य प्रदेश में कई शहर शीतलहर की चपेट में हैं। मंगलवार को राजगढ़, इंदौर एवं शाजापुर जिलों में तीव्र शीतलहर एवं भोपाल, विदिशा, सीहोर, धार, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, रीवा, शहडोल, जबलपुर, छतरपुर, अनूपपुर, शिवपुरी एवं बैतूल जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा। प्रदेश में रात का सबसे कम 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगढ़ में रिकार्ड किया गया। |
| वन क्षेत्रों के नजदीक के गांवों में हिंसक जंगली जानवरों का आना गंभीर खतरा पैदा कर देता है। वन विभाग की टीमें अक्सर कई-कई दिन पीछा करने के बाद भी जानवर को ट्रैक नहीं कर पातीं। अब ऐसी स्थिति में ट्रैकिंग और जानवर को पकड़ने का काम एआइ (Artificial intelligence) आधारित मशीन खुद करेगी। प्रहरी की थोड़ी सी चूक से दुश्मन का सीमा पार कर घुस आना लगभग असंभव हो जाएगा, क्योंकि एआइ आधारित प्रणाली कपड़ों से उसे पहचानकर फायर झोंक देगी। |
| भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र की पॉश कॉलोनी से बुधवार को आबकारी टीम ने साढ़े तीन लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की है। आबकारी टीम को सूचना मिली थी कि बावड़िया कलां क्षेत्र की एक कॉलोनी में तस्कर कार से महंगे ब्रांड की शराब अवैध रूप से लेकर जा रहा है। इससे टीम मौके पर पहुंची तो तस्कर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। |
| मध्य प्रदेश के छिंडवाड़ा में एक बार फिर दवाओं की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। बिछुआ इलाके में 5 महीने की मासूम बच्ची की संदिग्ध मौत के मामले में जांच के बाद 7 आयुर्वेदिक दवाएं अमानक पाई गई हैं। इसके बाद जिला आयुष विभाग ने इन सभी दवाओं की बिक्री और खरीदी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। |
| रीवा जिले में शिक्षा विभाग की गंभीर लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ई-अटेंडेंस प्रणाली की निगरानी के दौरान विभाग ने तीन ऐसे शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भेज दिया, जिनका निधन कई महीने या एक वर्ष पहले हो चुका है। रिकॉर्ड अपडेट न होने के कारण इन मृत शिक्षकों को अनुपस्थित माना गया और तीन दिन में जवाब देने का निर्देश जारी कर दिया गया। |
| इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कबड्डी की नेशनल प्लेयर को एक्सपायर्ड सलाइन चढ़ाई गई। हालांकि महिला खिलाड़ी की हालत सामान्य है। परिवार की शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। |