आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

रफत वारसी बने MP हज कमेटी के अध्यक्ष:निर्विरोध चुने गए

मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी का अध्यक्ष रफत वारसी को चुना गया। वे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। वारसी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हैं। 3 घंटे चली प्रोसेस में कमेटी के अध्यक्ष का फैसला हुआ। कमेटी में शामिल किए गए 12 सदस्यों में भोपाल से विधायक आरिफ मसूद भी शामिल हुए। मसूद ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे दावेदारी नहीं करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मसूद भोपाल मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक हैं। उनके अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, छतरपुर, भिंड, कटनी, श्योपुर, सिंगरौली और सीहोर से भी एक-एक सदस्य बनाए गए।

हज हाउस में मीटिंग के दौरान ही चुनाव
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने उप संचालक डॉ. नीलेश देसाई को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया। मीटिंग और चुनावी प्रक्रिया हज हाउस ग्राम सिंगारचोली गुलमोहर गार्डन के पीछे एयरपोर्ट रोड स्थित हज हाउस में हुई।

कमेटी में ये सदस्य बनाए गए
सरकार ने मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी में सदस्यों की नियुक्ति की है। इनमें भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक आरिफ मसूद, इरशाद मेव रतलाम, बिलाल अली छतरपुर, इरफान खान ग्वालियर, काजी फुरकान भिंड, हैदर अली महूवाला इंदौर, मेहमूद खान कटनी, आमिर बक्श भोपाल, रफत वारसी श्योपुर, रोजेना कुरैशी जबलपुर, जम्मू बेग सिंगरौली और शबाना अंजुम सीहोर शामिल हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770