भोपाल के रायसेन रोड पर तोड़ा अतिक्रमण
भोपाल के रूप नगर रायसेन रोड इलाके में सोमवार को नगर निगम के अमले ने पुलिस के साये में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान कुछ लोगों ने हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली। अमले ने कुछ ही देर में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया।
अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान ने बताया, रूप नगर रायसेन रोड पर लल्लू रईस ने अवैध अतिक्रमण कर रखा था। जिसे हटाने के लिए दोपहर 3 बजे निगम की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान लल्लू और उसका परिवार कार्रवाई का विरोध करने लगा। इस कारण अशोका गार्डन पुलिस की मदद से सख्ती की गई और लोगों को हटाया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटा दिया। जोन-11 के एएचओ जेएस तोमर, अशोका गार्डन थाने के एएसआई पवन रघुवंशी भी मौजूद थे।
पहले भी हो चुकी कार्रवाई
अतिक्रमण प्रभारी खान ने बताया कि लल्लू पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन उसने फिर से अतिक्रमण कर लिया। इसलिए आज फिर से निगम टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और कार्रवाई की।