आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

MP में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 13 की मौत, राजस्थान के 50 बाराती सवार थे

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में रविवार रात 9 बजे बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। 12 ट्रॉमा सेंटर में हैं। गंभीर रूप से घायल 2 बच्चों समेत 4 लोगों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में मरने वाले सभी लोग राजस्थान के झालावाड़ और बारां जिले के रहने वाले थे। बारात में शामिल एक महिला का कहना है कि ट्रैक्टर का ड्राइवर शराब के नशे में था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जानकारी के मुताबिक ट्रॉली में 50 बाराती थे। मौत उनकी हुई जो ट्रॉली के नीचे दब गए थे। ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला। JCB की मदद से ट्राॅली उठाकर शवों को और अन्य घायलों को निकाला गया। मरने वालों में 5 महिलाएं, 5 बच्चे और 18 से 20 साल के 3 युवक हैं।

सड़क से उतरकर खाई में चला गया ट्रैक्टर
हादसा राजगढ़ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पीपलोदी के पास हुआ है। ट्रैक्टर में राजस्थान के इकलेरा के समीप स्थित मोतीपुरा गांव से तातूड़िया परिवार की एक बारात राजगढ़ के पास देहरीनाथ पंचायत के गांव कमालपुर आ रही थी। खामखेड़ा से कुछ दूर पिपलौदी मोड़ पर ट्रैक्टर सड़क से उतरकर खाई में जा गिरा और पलट गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इधर, सूचना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे। साथ ही एंबुलेंस भी मौके पर आ गई।

उल्टी हो गई ट्रॉली, JCB से दबे लोगों को निकाला
हादसा कितना भयावह था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रॉली पूरी उल्टी हो गई। उसके चारों पहिए ऊपर हो गए। ट्रॉली के नीचे कई लोग दब गए। JCB से ट्रॉली को सीधा कर उसके नीचे दबे लोगों को निकाला गया। बारात में शामिल ममता नाम की महिला ने बताया कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के बाद लोग उसके नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने उन्हें निकाला।

गर्भवती बहू, 3 साल के पोते और बेटे की मौत
हादसे की जानकारी मिलने के बाद सोमवार सुबह राजगढ़ पहुंची नंदू बाई ने बताया कि उनकी गर्भवती बहू रामकली, 3 साल के पोते और एक बेटे रामपाल की मौत हो गई। दूल्हा रामकली का मुहंबोला भाई है।
संतरा बाई ने बताया कि उनकी बेटी रूपा और नाती आकाश की मौत हो गई है। दामाद ब्रजेश गंभीर घायल है।

चार गंभीर घायलों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है।

चार गंभीर घायलों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे पर CM डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख
CM डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ के पीपलोदी में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के झालावाड़ जिले के 13 लोगों की असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

राज्यमंत्री नारायण सिंह जिला अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने घायलों का हाल जाना और उनके इलाज के निर्देश दिए। कलेक्टर हर्ष दीक्षित और एसपी आदित्य मिश्रा भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से हादसे को लेकर जानकारी ली।

हादसे में इन 13 लोगों की हुई मौत

  • बरजी बाई (50) पति राधेश्याम कतोरिया, निवासी दीगोद जागीर, थाना हरनावादा, जिला बारां, राजस्थान
  • राधा (20) पति प्रकाश कतोरिया, निवासी मोतीपुरा, थाना जावर, जिला झालावाड़, राजस्थान
  • रामकली (25) पति राजकुमार कतोरिया, निवासी भगवतपुरा, थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, राजस्थान
  • रूपा (22) पति बृजेश कतोरिया, निवासी मोतीपुरा, थाना जावर, जिला झालावाड़, राजस्थान
  • बादाम बाई (70) पति नारायण कतोरिया, निवासी गजवाड़ी, थाना जावर, जिला झालावाड़, राजस्थान
  • शिवम (12) पिता कालू लाल कतोरिया, निवासी मोतीपुरा, थाना जावर, जिला झालावाड़, राजस्थान
  • आकाश (5) पिता ब्रजेश कतोरिया, निवासी मोतीपुरा, थाना जावर, जिला झालावाड़, राजस्थान
  • अभी (3) पिता राजकुमार कतोरिया, निवासी भगवतपुरा, थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, राजस्थान
  • रामदयाल (9) पिता राम चरण कतोरिया, निवासी मोतीपुरा, थाना जावर, जिला झालावाड़, राजस्थान
  • अरविंद (12) पिता चतुरलाल कतोरिया, निवासी भगवतपुरा, थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, राजस्थान
  • विशाल (18) पिता रामलाल कतोरिया, निवासी भगवतपुरा, थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, राजस्थान
  • सुनील (20) पिता रामबाबू कतोरिया, निवासी भगवतपुरा, थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, राजस्थान
  • रामपाल (20) पिता भूरालाल कतोरिया, निवासी भगवतपुरा, थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, राजस्थान
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770