Saturday, April 26, 2025
35.3 C
Bhopal

रेप के आरोपियों के मोबाइल में छात्राओं के अश्लील वीडियो

भोपाल में हिंदू लड़कियों से दोस्ती कर रेप करने वाले आरोपियों के मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। दोनों गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल में तीन छात्राओं की अश्लील वीडियो क्लिप मिली है। यह वीडियो आपस में शेयर किए गए हैं। इसके साथ ही लड़कियों को धमकी भरे मैसेज भी भेजे गए हैं।

वारदात में पश्चिम बंगाल के दो युवकों की भूमिका भी सामने आई है। इन दोनों आरोपियों ने कई बार मुख्य आरोपियों को अपना कमरा पीड़िताओं से संबंध बनाने के लिए दिया था। पुलिस की टीम पश्चिम बंगाल स्थित आरोपियों के ठिकानों पर दबिश भी दे रही है।

शाजी नाम के एक अन्य युवक को पन्ना से हिरासत में लिया गया है। केस के तीसरे मुख्य आरोपी अली की अब तक गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

पीड़िता के मुताबिक फरहान के रिश्तेदार मोहम्मद अली ने फरहान को बताया कि उसकी एक गर्लफ्रेंड दूसरे समुदाय की है। यही बात फरहान ने भी उसे बताई। दोनों के बीच तय हुआ कि जब तुम्हें शादी नहीं करनी है तो उसे मुझसे मिलवा दो। जिसके बाद बहाने से उसे बुलाकर फरहान ने उसके साथ रेप किया।

पीड़िता बोली- गले पर छुरी रखकर बनाए संबंध बागसेवनिया में एफआईआर दर्ज कराने वाली 23 साल की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि फरहान खान निवासी ऐशबाग 2019 से उन्हें परेशान कर रहा था। पीड़िता मूल रूप से इंदौर की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए भोपाल आई थी।

वह फर्स्ट ईयर में थी तब आरोपी फरहान के संपर्क में आई। क्योंकि भोपाल में नई थी, इसलिए छोटे-मोटे कामों के लिए फरहान की मदद लिया करती थी। धीरे-धीरे फरहान ने उससे नजदीकी बढ़ाई। एक दिन मिलने के बहाने बुलाया और बागसेवनिया के एक होटल रूम ले गया। यहां उसके साथ ज्यादती की।

आरोपी ने गुपचुप तरीके से वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई और बार संबंध बनाए। एक बार फरहान ने मिलने बुलाया। कार में उसने ज्यादती करनी चाही। विरोध करने पर छुरी गले पर रख दी और हत्या की धमकी देकर संबंध बनाए।

फरहान ने सहेलियों से मिलाने का बनाया दबाव पीड़िता ने बताया कि इसके बाद फरहान जबरन दबाव डालकर सहेलियों को साथ लाने की डिमांड करने लगा। पीड़िता वीडियो वायरल होने से डरती थी, लिहाजा उसने फरहान की हर बात मानी। इसके बाद आरोपी ने अपने एक दोस्त साहिल को साथ पढ़ने वाली उसकी सहेली से मिलाया। पीड़िता के मुताबिक-

साहिल ने सहेली के साथ भी ठीक वैसा ही किया, जैसा मेरे साथ फरहान ने किया। 2 साल पहले अली नाम के दोस्तों से भी इन दोनों ने मेरी मुलाकात कराई। डिमांड की कि एक सहेली से उसकी दोस्ती कराऊं।

पीड़िता ने कहा- बाद में अली ने भी मेरी एक सहेली से दोस्ती की और अशोका गार्डन के एक होटल में उसके साथ ज्यादती की और वीडियो बना लिया। फरहान कई बार पीड़िता से पैसे भी ले चुका था।

जबरन पोर्न देखने का दबाव बनाते थे पीड़िता ने बताया कि आरोपी जबरन पोर्न देखने का दबाव बनाते थे। फरहान ने कई बार उसे कार में पीटा है। वह गाड़ी में एक छुरा रखता था। इस छुरे से गला काटने की धमकी भी देता था। मैं पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने शहर लौट गई, आरोपी अब भी वहां से आने और संबंध बनाने के लिए दबाव डालता है। पीड़िता ने शिकायत में बताया-

धर्म बदलकर शादी करने के लिए दबाव बनाता है। बात नहीं मानने पर परिजन को वीडियो भेजने की धमकी देता है।

आए दिन की हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।

कहीं भी शादी न करने की धमकी देता था पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग बहन भोपाल आई थी। यहां घुमाने के बहाने फरहान ने उसके साथ भी गलत हरकत की थी। पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी इंदौर स्थित उसके घर पहुंचकर भी धमकाता है।

बदसलूकी करता है, कहीं भी शादी न करने की धमकी देता है। कॉल और मैसेज कर परेशान करता है। इससे जीना मुहाल हो चुका है। तंग आकर शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया।

रिश्तेदार ने गर्लफ्रेंड को फरहान के साथ शेयर किया

पीड़िता के मुताबिक फरहान के रिश्तेदार मोहम्मद अली ने फरहान को बताया कि उसकी एक गर्लफ्रेंड दूसरे समुदाय की है। यही बात फरहान ने भी उसे बताई। दोनों के बीच तय हुआ कि जब तुम्हें शादी नहीं करनी है तो उसे मुझसे मिलवा दो।

बहाने से अली ने अपनी गर्लफ्रेंड को जहांगीराबाद में अबरार के घर बुलाया। एक कमरे में फरहान ने उसका रेप किया। इसके पहले लड़की को जबरन गांजा पिलाया। मना किया तो उसने मारपीट कर वीडियो बना लिया। उसकी बहन और बॉयफ्रेंड को वीडियो दिखाने की बात कही। लड़की डर गई और चुप रही। फरहान ने लड़की से फरवरी 2025 में रेप किया।

पुलिस को रेप के इन आरोपियों की तलाश

इस पूरे मामले में जिन-जिन जगहों पर आरोपियों ने रेप-ब्लैकमेलिंग की घटनाओं को अंजाम दिया, उस आधार पर बागसेवनिया, अशोका गार्डन और जहांगीराबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। फरहान, मोहम्मद साद, अरबाज, अयान, शाहरुख, जावेद उर्फ भय्यू, जोया भाभी, फैजान की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस को मोहम्मद अली, अबरार खान, हामिद, अरशद, सिराज समेत अन्य लोगों की तलाश है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी के पिता ड्राइवरी करते हैं। फरहान बीबीए कर चुका है। फिलहाल एमबीए सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है। शाजी और एक अन्य आरोपी ने उसे अपना कमरा दिया था। जहां दो बार लड़की के साथ ज्यादती की गई। लिहाजा शाजी को भी आरोपी बनाया गया है।

18 अप्रैल को केस, 6 दिन बाद सामने आया मामला बागसेवनिया पुलिस ने 18 अप्रैल को केस दर्ज किया था। 6 दिन केस को दबाए रखा। गुरुवार (24 अप्रैल) को मामला सामने आया। पुलिस ने इस मामले में रेप, पॉक्सो एक्ट समेत धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

Hot this week

भोपाल, रायपुर रीजन में 27 आयकर अफसरों के तबादले

आयकर विभाग ने भोपाल और रायपुर रीजन में 27...

कल बिजली कटौती:भोपाल के 45 इलाकों में असर

भोपाल के करीब 45 इलाकों में रविवार को 1...

भोपाल में 4 पाकिस्तानी नागरिकों की हुई पहचान

विदेश मंत्रालय के निर्देश के बाद राजधानी भोपाल में...

एनएसयूआई ने सौंपे नर्सिंग घोटाले से जुड़े दस्तावेज

मध्यप्रदेश के चर्चित नर्सिंग घोटाले को लेकर भारतीय राष्ट्रीय...

अपने दो विधायकों से भाजपा नाराज, भोपाल बुलाया

मध्यप्रदेश भाजपा में पार्टी लाइन छोड़कर बयानबाजी करने, पार्टी...

Topics

भोपाल, रायपुर रीजन में 27 आयकर अफसरों के तबादले

आयकर विभाग ने भोपाल और रायपुर रीजन में 27...

कल बिजली कटौती:भोपाल के 45 इलाकों में असर

भोपाल के करीब 45 इलाकों में रविवार को 1...

भोपाल में 4 पाकिस्तानी नागरिकों की हुई पहचान

विदेश मंत्रालय के निर्देश के बाद राजधानी भोपाल में...

एनएसयूआई ने सौंपे नर्सिंग घोटाले से जुड़े दस्तावेज

मध्यप्रदेश के चर्चित नर्सिंग घोटाले को लेकर भारतीय राष्ट्रीय...

अपने दो विधायकों से भाजपा नाराज, भोपाल बुलाया

मध्यप्रदेश भाजपा में पार्टी लाइन छोड़कर बयानबाजी करने, पार्टी...

भोपाल रेलवे स्टेशन पर RO वाटर सुविधा बंद

राजधानी भोपाल का रेलवे स्टेशन भीषण गर्मी में यात्रियों...

PCC चीफ बोले-डीजीपी का आदेश वर्दी का अपमान

कांग्रेस ने प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी कैलाश मकवाना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img