सरेराह कैब चालक को पीटने वाला रेप का आरोपी
भोपाल के हलालपुरा में बुधवार की देर रात स्कॉर्पियो सवार युवकों ने सरेराह कैब चालक को पीटा था। उसकी कार में भी तोड़फोड़ की गई थी। इस विवाद के दौरान लाइट ब्लू रंग की जैकेट में युवक को पीटने वाला योगेश राजपूत बताया जा रहा है।
जिसके खिलाफ सितंबर 2023 में बैरागढ़ थाने में रेप की एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। आरोपी खुद को बीजेपी का नेता बताता है। खजूरी इलाके में एक जमीन पर अवैध ढंग से कब्जे की शिकायत भी उसके खिलाफ की जा चुकी है।
उसने अपनी काले रंग की स्कॉर्पियो पर राज्यमंत्री की तख्ती लगा रखी थी। खजूरी इलाके में बीजेपी के नेताओं के साथ बैनर और पोस्टर लगाकर रसूख झाड़ता है।
टीआई बृजेंद्र मार्सकोले ने बताया कि वीडियो के आधार पर दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। विवाद के दौरान योगेश द्वारा भी घटना स्थल पर होने की जानकारी मिली है। गिरफ्तार संदेहियों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सड़क पर लग गया था जाम
विवाद के कारण शासकीय मार्ग बाधित हुआ। लिहाजा शिकायत मिलने पर कार नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही साफ होगा कि वह कौन हैं और किस पॉलिटिकल पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
कार में लगा था बीजेपी का झंडा
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कार में बीजेपी का झंडा लगा रखा था। सभी आरोपी शराब के नशे में धुत नजर आ रहे थे। इधर पुलिस का कहना है कि विवाद का कारण साफ नहीं हो सका है। फरियादी ने अचानक कार रोककर मारपीट करने की बात बताई है।
फरियादी ने पुलिस को बताया कि खजूरी सड़क से खाना खाकर लौट रहा था। पीछे से काले रंग की स्कार्पियो कार आई। हलालपुरा बस स्टैंड पर रोकने के बाद उनके साथ मारपीट और कार में तोड़फोड़ की गई।