भोपाल की अयोध्या नगर पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर पुलिस आरक्षक नीलेश व्यास द्वारा मारपीट किए जाने की एफआईआर दर्ज की है। हालांकि पीड़िता ने आरक्षक पर एसिड अटैक के आरोप भी लगाए थे। मेडिकल रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई, लिहाजा मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।
पीड़िता पेशे से टीचर है और आरक्षक पर 2023 में रेप का केस दर्ज करा चुकी है। इसी केस में राजीनामा करने के लिए व्यास उस पर लगातार दबाव बना रहा है।
थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने बताया कि अयोध्या बायपास इलाके में रहने वाली महिला ने रविवार की रात करीब साढ़े बारह बजे डॉयल 100 को सूचना दी थी कि नीलेश व्यास नाम के व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट कर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया है। इसके बाद पुलिस महिला को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां पर उसका मेडिकल कराया गया। मेडिकल में ज्वलनशील पदार्थ डाले जाने की पुष्टि नहीं हुई है।
इस कारण पुलिस ने महिला की शिकायत पर नीलेश व्यास के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। शुरूआती जांच में पता चला है कि फरियादिया ने नीलेश व्यास के खिलाफ पूर्व में बलात्कार का केस दर्ज कराया था, जो कोर्ट में विचाराधीन है। इससे पहले भी महिला ने डॉयल 100 को तलैया थाना क्षेत्र में सूचना देकर मारपीट की शिकायत की थी। आरोपी आरक्षक इन दिनों एसीपी हबीबगंज के कार्यालय में पदस्थ है।
चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई थी दोनों की मुलाकात
पीड़ित महिला टीचर ने नीलेश व्यास पर बजरिया थाने में वर्ष 2023 में मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि 2018 के विधान सभा चुनाव में ड्यूटी के दौरान उसकी मुलाकात नीलेश से हुई थी। यहीं दोनों की दोस्ती और फिर प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। आरोपी । हालांकि दोनों ही पहले से शादीशुदा हैं।