आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में मासूम से रेप के आरोपी के कपड़े जब्त

भोपाल के प्राइवेट स्कूल में 3 साल की मासूम से ज्यादती के आरोपी कासिम रेहान को जेल भेज दिया गया है। उसे शनिवार को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड पर लिया था। रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उसकी पेशी कराई गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इससे पहले पुलिस ने आरोपी के घर पहुंचकर उसके बेडरूम की तलाशी ली। जिया कॉलोनी के मकान नंबर 86 में फर्स्ट फ्लोर पर बने कमरे से पुलिस ने कपड़े सहित अन्य सामान जब्त किया है। पुलिस टीम रविवार सुबह 9.30 बजे उसके घर पहुंची थी। शुक्रवार को आरोपी के परिजन के बयान दर्ज किए गए थे।

रिमांड के दौरान आरोपी कासिम रेहान ने नया खुलासा किया है। उसने बताया- 16 सितंबर को एफआईआर दर्ज होने से 9 दिन पहले बच्ची के साथ गलत काम किया था। वारदात को बच्ची के क्लास रूम के नजदीक एक कमरे में अंजाम दिया। यह कमरा वाशरूम के नजदीक है। अक्सर खाली रहता है और इसमें सीसीटीवी कैमरे भी नहीं हैं।

शिकायत के दिन परिजन ने बताया था कि दो दिन पहले बच्ची स्कूल से घर पहुंची तो उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान थे। फिलहाल, एसआईटी आरोपी के बयानों को वेरिफाई कर रही है। उससे अन्य बच्चियों से पूर्व में छेड़छाड़ किए जाने के संबंध में भी पूछताछ की गई है। एसआईटी को आरोपी के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज में अहम सबूत भी मिले हैं।

स्कूल में कम्प्यूटर से जुड़ी टेक्निकल समस्याओं को हल करने के लिए कासिम को हायर किया गया था।

स्कूल में कम्प्यूटर से जुड़ी टेक्निकल समस्याओं को हल करने के लिए कासिम को हायर किया गया था।

आरोपी की बहन ने कोर्ट में दिया आवेदन

कासिम रेहान की बड़ी बहन ने सोमवार को कोर्ट में आवेदन लगाया है। इसमें कहा है कि कासिम की बेगुनाही साबित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज ही एकमात्र रास्ता हैं। पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी कैमरों के DVR को जब्त किया है। फुटेज से छेड़छाड़ या उनको डिलीट किए जाने की पूरी गुंजाइश है। कोर्ट को हस्तक्षेप कर इन डीवीआर में मौजूद 1 सितंबर से 16 सितंबर तक के फुटेज सुरक्षित किए जाने चाहिए।

कासिम की बहन की एडवोकेट राधा पाठक ने बताया कि कोर्ट ने 24 सितंबर तक पुलिस को फुटेज के संबंध में जवाब देने को कहा है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770