आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

रिवाल्वर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचा अफसर

भोपाल के न्यू मार्केट में बुधवार को अतिक्रमण प्रभारी रिवाल्वर लेकर कार्रवाई करने पहुंच गए। इससे व्यापारी गुस्सा हो उठे, और उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया। उनका कहना है कि अतिक्रमण प्रभारी शैलेंद्र सिंह भदौरिया ने रिवाल्वर हवा में लहराई। जिससे मार्केट में दहशत फैल गई। इधर, भदौरिया का कहना है कि रिवाल्वर मेरी पर्सनल है। रिवाल्वर से डराने का आरोप गलत है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस मामले में दोनों पक्षों ने टीटी नगर थाने में शिकायत की है। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ ने अतिक्रमण प्रभारी और अमले पर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। करीब दो घंटे हंगामा होने के बाद मामला महापौर मालती राय तक भी पहुंचा।

महापौर राय ने कहा कि रिवाल्वर बताकर अगर किसी अधिकारी ने व्यापारियों को धमकाया है तो प्रूफ मिलने पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

व्यापारी और ग्राहक दहशत में आ गए

दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अतिक्रमण प्रभारी भदौरिया बुधवार दोपहर में न्यू मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान उनका व्यापारियों से विवाद हो गया। व्यापारी प्रकाश मीरचंदानी ने बताया कि अतिक्रमण प्रभारी के पास रिवाल्वर थी। जिससे व्यापारी और ग्राहक दहशत में आ गए।

मार्केट के अंदर कार्रवाई करने के लिए अमला मैदान में उतरा, जबकि जहां अतिक्रमण होता है, वहां कार्रवाई नहीं की गई। मार्केट के अंदर से कुछ व्यापारियों का जबर्दस्ती सामान भी उठा लिया गया। इसका विरोध किया और थाने पहुंचे थे। मामले में थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया है।

अतिक्रमण प्रभारी शैलेंद्र सिंह भदौरिया की व्यापारियों ने शिकायत की। भदौरिया की कमर में रिवाल्वर भी दिखाई दे रही है।

अतिक्रमण प्रभारी शैलेंद्र सिंह भदौरिया की व्यापारियों ने शिकायत की। भदौरिया की कमर में रिवाल्वर भी दिखाई दे रही है।

व्यापारियों के साथ अभद्रता भी की

महासंघ के सचिव अजय अग्रवाल ने बताया कि अतिक्रमण प्रभारी ने व्यापारियों के साथ अभद्रता भी की। वहीं, दुकानों का सामान कचरे की तरह उठवाकर ट्रकों में भर दिया गया। जिसके चलते व्यापारी भड़क गए और न्याय के लिए थाने की शरण लेना पड़ी। जहां एसीपी चंद्र शेखर पांडे एवं नए थाना प्रभारी मनोज पटवा के सामने मामला पहुंचा। व्यापारियों ने कार्रवाई की मांग की है।

सुरक्षा के लिए पर्सनल रिवाल्वर रखता हूं-भदौरिया

अतिक्रमण प्रभारी भदौरिया ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए अमले और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। मार्केट में पहुंचते ही व्यापारियों के साथ विवाद उत्पन्न हो गया। मार्केट में सिर्फ 20 फीट ही अंदर गए थे। इसे इश्यू बना लिया। मेरी पर्सनल रिवाल्वर है।

उसे ही आधार बनाते हुए मेरे खिलाफ शिकायत की है। यह मेरी सुरक्षा के लिए है। आर्मी से रिटायर्ड हूं, और अपनी जिम्मेदारी समझता हूं। डराने के आरोप गलत है। मैंने भी थाने में एक आवेदन दिया है। जिसमें घटना के बारे में बताया गया है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770